Khabarhaq

नूंह व फिरोजपुर झिरका में लगी नेशनल लोक अदालतें, मौके पर निपटाए मामले, 

Advertisement

नूंह व फिरोजपुर झिरका में लगी नेशनल लोक अदालतें, मौके पर निपटाए मामले,

 

यूनुस अलवी

नूंह 12 फरवरी :

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायिक परिसर नूंह व फिरोजपुर झिरका में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण संदीप गर्ग अध्यक्षता व प्रतीक जैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव की देखरेख में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में संदीप गर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र संदीप कुमार दुग्गल , सौरभ प्रधान जज फॅमिली कोर्ट, सतीश कुमार सिविल जज , श्रीमति शैलजा गुप्ता, सीजेएम, अमित वर्मा जे एम आईसी,प्रदीप कुमार जे एम आईसी, मोहित कुमार, जे एम आईसी ने मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया, जिसमें 4786 कुल केस रखे गए 2675 का निपटारा किया 149262021 मोटर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों/घायलों/ बैंक रिकवरी आदि याचीगण को स्वीकृत किये गये तथा अन्य मामलो का भी निपटारा किया गया। इसी तरह चैक बाऊस व दीवानी मामले व बिजली के मामले व अन्य मामलों का भी निपटारा किया गया। इस अवसर पर संदीप गर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है। लोक अदालत के माध्यम से निर्णित किये गये मामलों में आगे कोई अपील/पुनरीक्षण दायर नहीं की जा सकती, जिससे समय व धन दोनो की ही बचत होती है। वहीं प्रतीक जैन ने बताया कि इस लोक अदालत के माध्यम से नंूह व फिरोजपुर झिरका की अदालत व विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा करीब मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर चलाया हुआ है, जिस पर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

फोटो कैप्शन : लोक अदालत के दौरान केसों का निपटारा करते हुए नूंह कोर्ट के जज व बार एसोसिएशन के प्रधान सहित अन्य अधिवक्ता

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website