-एक लाख 75 हजार 873 मंे से एक लाख 8931 यानी 61 फीसदी हुआ टीकाकरण
-जिला के कुल 4 लाख 6 हजार बच्चों का होना है टीकाकरण
-टीकाकरण की शुरुआत जिले के सरकारी और निजी स्कूलों से की गई है।
फोटो-पुन्हाना के सरकारी और निजी स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मचारी
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
पुन्हाना के एसएमओ डाक्टर कपिल देव ने बताया कि नूंह जिले के 4 लाख 6 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जिनमें से पहले सरकारी और निजी स्कूलों के एक लाख 75 हजार 873 बच्चों का टीकाकरण होना है। उन्होने बताया कि सोमवार तक नूंह जिला में 61 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। उन्होने बताया कि कुछ जगह निजि स्कूलों के अध्यापक सहयोग नहीं कर रहे है। बल्कि टीकाकरण के समय कुछ बच्चे स्कूल से गायब रहते हैं।
उन्होने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला वैक्सीन का एक टीका लगाया जाएगा। खसरा रूबेला का टीकाकरण बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। इस टीकाकरण से बच्चों की इम्युनिटी पावर मजबूत होगी। उनकी शरीरिक कमजोरी दूर होगी। मीजल्स और रूबेला बीमारी जो बच्चों के शरीर में विकृति पैदा करते है। यह टीका लगने से बच्चों को इस बीमारी से पूर्ण रूप से सुरक्षित रखेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को एमआर का यह टीका अवश्य लगवाएं। उनहोने बताया कि खसरा-रुबेला बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए दिसंबर 2023 का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।
सीएचसी/पीएचसी लक्ष्य टीका लगाया फीसदी
फिरोजपुर झिरका 10061 8778 87
पीएचसी बीवां 9821 5073 52
पीएचसी मारोड़ा 10409 6455 62
पीएचसी नगीना 12548 6519 52
सीएचसी नूंह 4726 4644 98
पीएचसी बाई 8140 4856 60
पीएचसी घसेड़ा 11196 8471 76
पीएचसी कालियाका 5806 3757 65
पीएचसी सुदाका 3737 1707 46
पीएचसी उजीना 8080 3982 49
सीएचसी पुन्हाना 14437 5887 41
पीएचसी बिछौर 5861 2955 50
पीएचसी बिसरू 6495 4022 62
पीएचसी जमालगढ़ 3219 1881 58
पीएचसी पिनगवां 9318 6519 70
पीएचसी षिकरावा 3505 3634 104
पीएचसी सिंगार 4358 2179 50
पीएचसी तिगांव 8071 4139 51
पीएचसी जोरसी 6491 4531 70
पीएचसी एमपी 7124 6287 88
अहीर
पीएचसी पढेनी 8977 4479 50
पीएचसी ताउडू 13493 8176 61
——————————
कुल मेवात 175873 108931 62 (सोर्स स्वास्थ्य विभाग नूंह)
No Comment.