खेलों में भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं बच्चें : नरेश खरबंदा
: एनडीएम स्कूल में स्पोर्टस मीट का किया गया आयोजन
Khabar haq
Punhana :
स्थानीय नारायण दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कई स्कूल के काफी बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
स्कूल के निदेशक नरेश खरबंदा और मुख्याध्यापिका दिप्ती खरबंदा ने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलों का भी अपना अलग महत्व है। अब से पहले खेलों को जहां शारीरिक विकास से जोड़ा जाता था वहीं अब खेलों में बेहतर भविष्य देखने को मिल रहा है। मेवात के बच्चे देश -प्रदेश में खेलों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इसी उद्ेश्य से स्कूल में स्पोर्टस मीट का ओयाजन कराया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें बच्चों ने अलग-अलग खेल प्रतियोगतिा में भाग लेकर उनके महत्व को भी समझा। उन्होंने बताया कि आज के युग में बच्चें शारीरिक खेलों को छोडक़र मोबाइल में घुसे रहते हैं। जिससे बच्चों का मानसिक नुकसान भी होता है। ऐसे में बच्चों को मोबाइल गेम छोडक़र शाररिक खेल खेलने के लिए भी भी प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि आज के युग में शिक्षा के साथ ही खेल भ बहुत जरूरी हैं। इसी को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्पोर्टस मीट का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चें खेलों में भी रूची रख सकें और बच्चों में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं भी निखर सकें।
No Comment.