पुन्हाना-होडल रोड़ अवैध कब्जों की जद में, राहगीरों को हो रही है परेषानी
-बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जा, अधिकारी मोन
Younus Alvi
Punhana/Nuh
नूंह जिला के नगीना-होड़ल मार्ग पर कस्बा पुन्हाना में अवैध कब्जाधारियों के कारण सड़क सुकड़ कर रह गई है। दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ करीब 25-25 फुट सहित 50 फुट पर अवैध कब्जा कर रखा है। सड़क पर अवैध कब्जों के कारण इस पर अकसर जाम लगा रहता है। लोगों ने प्रषासन से सड़क पर अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है।
आपको बता दें कि नगीना-होडल की चैड़ाई 82.5 फुट है। जिसमें नगीना से होड़ल तक 24 फुट में सडक बनी हुई है। जबकि पुन्हाना और पिनगवां कस्बों में डिवाईडर सहित 30 फुट में सड़क बनी हुई है। यानी 50.5 फुट सड़क खाली है जिसपर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर सड़क का सुकड़ा दिया है। कस्बें में सड़क के साथ बरम यानी खाली जगह न होने के चलते अकसर जाम लगा रहता है।
राहगीर अखतर हुसैन, हारिष हुसैन का कहना है कि एक तो पहले ही सड़क काफी छोटी बनी हुई है जबकि दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने 25-25 फुट से अधिक सड़क की जगह पर बांस, बल्ली, रहड़ी, आदि सामान रखे हुए है। उन्होने कहा नगीना-होड़ल रोड़ पर हर समय हजारों वाहन निकलते हैं लेकिन सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जा होने के कारण अकसर जाम लगा रहता है। कई बार पर अधिकारियों के वाहन और एंबुलैंस फंस जाती है।
वहीं पुन्हाना में तो खंड विकास एंव पंचायत विभाग को जाने वाले कार्यालय के रास्ते पर ही बांस बल्ली और वाहनों को खड़ा करके कब्जा कर रखा है। रास्ते पर कर रखे अवैध कब्जे को अधिकारी हटाने का नाम तक नहीं लेते ऐसा लगता है जैसा अधिकारियों की ही मिली भगत से दुकानदारों ने रास्ते पर कब्जा कर रखा है। बीडीपीओ कार्यालय में पुन्हाना खंड के सरपंचों के अलावा अन्य लोग भी अपने जरूरी कार्य के लिए दफ्तर आते है। रास्ते पर कब्जा होने की वजह से उनको भारी परेशानी होती है।
क्या कहती हैं पुन्हाना की एसडीएम
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा का कहना है कि वह इस मामले की जांच कराकर अवैध कब्जों को जल्द ही हटाया जायेगा। उनका कहना है। सड़क पर किसी भी कीमत पर अवैध कब्जे बरदास्त नहीं किये जायेगें।
No Comment.