मरहूम जुनैद व नासिर के क़ातिलों को पकड़वाने के लिए वह और उनका परिवार लगातार प्रयासरत हैं: चौधरी ज़ाकिर हुसैन
फेक फोटोज व झूठी वीडियोज वायरल कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ देंगे पुलिस में शिकायत: हुसैन
इतिहास इस बात का गवाह है कि गलत,भड़काऊ व फेक प्रचार करने वालों ने कभी मेवात के लोगों के लिए कोई योगदान नहीं दिया सिवाय माहौल ख़राब करने और मुद्दों को भटकाने के : चौo ज़ाकिर हुसैन
आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि मरहूम जुनैद व मरहूम नासिर निवासी घाटमीका की दर्दनाक मौत पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वे व उनका परिवार शुरू से ही लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी से भी इस मामले को विस्तारपूर्वक बताया है जिस पर मुख्यमंत्री जी ने जुनैद व नासिर के परिवारों के प्रति हमदर्दी जताई है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को पकड़वाने व सजा दिलाने में हरियाणा सरकार व हरियाणा पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाएगी।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उनकी छोटी बहन मंत्री जाहिदा खान व उनके छोटे भाई चौधरी फजल हुसैन भी पहले दिन से ही इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
हुसैन ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा फेक (गलत) वीडियोज व फोटोज किसी व्यक्ति जिसका इस प्रकरण में मुख्य अपराधी के तौर पर नाम लिया जा रहा है के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, ये बहुत ही गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ वे जल्द ही पुलिस में शिकायत देंगे।असली और बनाया हुआ फोटो (फेक) संलग्न है । ये सबूत है कि इस तरह के झूठे फ़ोटो और वीडियो उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए अक्सर डाले जाते हैं तथा ये ग़ैरक़ानूनी हरकत दूसरे नेताओं के साथ भी की जाती है जो की घोर निंदनीय अपराध है ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने वे उनके परिवार ने हमेशा जब भी मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी पर कोई मुसीबत व परेशानी आई है तो सबसे पहले हर मामले में आगे बढ़कर भाग लिया है और सबसे आगे खड़े रहे हैं। जो लोग गलत व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं उन्होंने कभी मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए कभी अपना योगदान नहीं दिया।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि कुछ प्रयास व कोशिशें सार्वजनिक नहीं की जाती। हर बात का दिखावा करना ठीक नहीं है। इसलिए सभी से अपील है कि मरहूम जुनैद व नासिर के परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रयास करें ना कि एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में अपना समय बर्बाद करें।
No Comment.