जुनेद और नासिर हत्या कांड को लेकर नायब तहसीलदार के मार्फत राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
: जुम्मे की नवाज के बाद हजारों क्षेत्र के लोगों ने एकत्र होकर अंबेडकर चौक से प्रशासनिक परिसर तक की पैदल कूच।
: लगभग 2 से अधिक घंटे रही जाम की स्थिति एंबुलेंस भी फंसी रही जाम में ।
यूनुस अलवी
फिरोजपुर झिरका।
राजस्थान के जिला के गांव घाटमिका के रहने वाले जुनैद नासिर हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को जजपा नेता एवं पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो हुए और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए मिनी सचिवालय पहुंचे ।मिनी सचिवालय में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय के गेट पर गोरक्षा के नाम पर फैला रहे आतंक का पुतला जलाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद ने उपस्थित लोगों को ज्ञापन पढ़ कर सुनाया । ज्ञापन पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति का नाम दिए गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने लिखा की हरियाणा सरकार ने गायों की रक्षा के लिए हरियाणा गौ रक्षा टास्क फोर्सटास्क फोर्स बना रखा हैै, जिसमें ऐसे गुंडों को जोड़ रखा है जो गाय की रक्षा के नाम पर आम नागरिकों और गोपालको को धमकाते हैं और हथियार लहराते हुए कत्ल भी करते हैं।अब तक हरियाणा से राजस्थान तक पहलु खान, उमर खान , रकबर खान, और वारिस खान आदि और अभी जुनैद नासिर की हत्या इन्हीं अराजक तत्वों द्वारा की गई है।
। नासिर जुनैद की हत्या भरतपुर जिला से अपहरण करके हरियाणा के भिवानी जिला में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर कर दी गई। जोकि बहुत ही दुखद एवं निंदनीय है। ज्ञापन में आगे लिखा कि नासिर जुनैद के हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस हत्या और मेवात में हुई सभी हत्याओं की न्यायिक जांच कराई जाए। उन्होंने अपने ज्ञापन में आगे लिखा कि इस हत्या के केस को फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए ।और जिस तरह राजस्थान में इस तरह की हत्या के लिए परिवार को सहायता राशि दी गई है,उतनी ही राशि पीड़ित परिवार को दी जाए।
मृतक के परिवार को सम्मानित सरकारी नौकरी दी जाए, नासिर जुनैद की जघन्य हत्या में स्कॉर्पियो गाड़ी (जोकि पंचायत विभाग हरियाणा के नाम पर रजिस्टर्ड है) इसका इस्तेमाल किया है ।इसी गाड़ी से नूँह जिलों के गांव शेखपुर, रवा, बघोला, रावली इत्यादि गांवों में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर मुकदमे दर्ज किया जाए। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की भी जांच की जाए और मोनू मानेसर को उपरोक्त मामले में दोषी बनाया जाए।
—————————— —————————— —–
प्रदर्शनकारियों ने किया रोड जाम।:
शुक्रवार करीब दोपहर 2:00 बजे नायब तहसीलदार तुलसीदास को ज्ञापन सौंपने के उपरांत प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल एवं गौ रक्षा दल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने हाथों में तख़्ती बैनरों को हाथों में लेकर प्रदर्शन करते नजर आए उसके उपरांत प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर चौक जाकर दिल्ली अलवर रोड़, बीमा पहाड़ी रोड़ को पूरी तरह से जाम कर दिया और प्रदर्शनकारी सड़क पर खड़े वाहनों के ऊपर अपने हाथों में बैनर तख्तियों को लेकर खड़े नजर आए। रोड़ जाम होने की वजह से कम से कम 2 घंटों तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसकी वजह से यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जिसकी वजह से यात्रियों को अपने वाहनों को शहर के मुख्य बाजार लाल कुआं चौक से गुजारना पड़ा। लेकिन वहां भी जाम की स्थिति पसर गई। वहीं मरीज को ले जा रही एंबुलेंस जाम की चपेट में आ गई। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी रही वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए नजर आए।
—————————— —————————— —————————— ——
फोटो।: नायब तहसीलदार तुलसीदास के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन।
दिल्ली गुरुग्राम हाईवे को जाम करके प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी।
प्रदर्शनकारियों को ज्ञापन पढ़ कर सुनाते जपा नेता एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,430
No Comment.