Khabarhaq

राजस्थान के दो चचेरे भाइयों की हत्या में इस्तेमाल की गई स्कोरोपियो कार का लिंक मेवात से भी जुड़ा है।

Advertisement

राजस्थान के दो चचेरे भाइयों की हत्या में इस्तेमाल की गई स्कोरोपियो कार का लिंक मेवात से भी जुड़ा है।

– शेखपुर घटना में कथित गौ रक्षकों पर देखी गई स्कॉर्पियो गाड़ी मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहीं जांच की बात।

– संबंधित गाड़ी को राजस्थान पुलिस ने जींद से किया है बरामद।

– फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान विधानसभा में उठा चुके हैं सिकोर्पियो कार का मुद्दा

 

 

फोटो राजस्थान पुलिस के कब्जे में विवादित सिकोर्पियो कार

 

यूनुस अलवी

मेवात

नासिर -जुनेद हत्याकांड के बाद राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया है। वारदात के बाद यह गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। यही गाड़ी नूंह जिले के गांव शेखपुर में घटित घटना में भी देखी गई थी, जिसको बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। गौ रक्षकों पर देखी गई थी ये कार पंचायत विभाग के नाम पर पंजीकृत है। फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान सिकोर्पियो कार का मुद्दा विधानसभा में भी उठा चुके हैं।

शनिवार को इस मामले पर नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस द्वारा उनकी जांच के बाद शेखपुर की घटना की भी जांच की जाएगी। जांच में मिले सबूतों के आधार पर संबंधित मामले में नियम अनुसार उचित कार्रवाई होगी।

एसपी ने कहा की अभी सिकोर्पियो कार राजस्थान पुलिस के कब्जे में और इससे संबंधित आरोपी अभी पकड़े नही गए है। आरोपीयों के पकड़े जाने के बाद राजस्थान से उनको लेकर पूरी तहकीकात की जाएगी।

वहीं उन्होंने मरोड़ा में गौ रक्षक परिजनों के बयान पर राजस्थान पुलिस पर किए गए मुकदमे के संबंध में बताया कि इस मामले में एक एसआईटी गठित की गई है। सभी जरूरी दस्तावेजों के आधार पर राजस्थान पुलिस से भी पूछताछ की जाएगी। दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय से मामले की जांच जारी है। जांच के मुताबिक उचित कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि क्षेत्र में फिलहाल शांति है। गौ रक्षक परिवार की शिकायत पर नियम अनुसार ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website