Khabarhaq

नासिर जुनैद हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 600 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज।

Advertisement

नासिर जुनैद हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 600 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज।

 

– पुलिस का आरोप फिरोजपुर झिरका में प्रदर्शनकारियों ने षड्यंत्र के तहत सड़क जाम कर सरकारी कार्य में डाली बाधा

 

फोटो – शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका में किए गया प्रदर्शन

फोटो वरुण सिंगला एसपी नूंह

 

यूनुस अलवी

मेवात/फिरोजपुर झिरका

शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका में राजस्थान के घाटमिका निवासी नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारों लोगो द्वारा किए गए विरोध – प्रदर्शन करना, गुरुग्राम – अलवर हाईवे जाम करना तथा सरकारी कर्मचारियों से बदसलूकी करना भारी पड़ गया हैं। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने एक नामजद सहित करीब 600 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा इसमें धारा 143, 147, 149, 153ए, 186, 188, 283, 341, 353 और 504, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश और पहचान आरंभ कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर जुनैद और नासिर की मौत मामले के संबंध में क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन सौंपने के बाद अचानक काफी भीड़ गुरुग्राम – अलवर हाईवे स्थित अंबेडकर चौक पर एकत्रित हो गई। जहां पर प्रदर्शनकारियों ने मामले से जुड़े आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सडक़ पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर डीएसपी सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका भी मौके पर पहुंचे। जहां भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने जाम नहीं खोला और उल्टा पुलिस कर्मीयों के साथ बदसलूकी की, प्रदर्शनकारियों की भीड में नूंह, पुन्हाना, नगीना तथा राजस्थान के आसपास के क्षेत्रों की भीड़ थी। आरोप है कि इन लोगों ने जानबूझकर सडक़ को जाम किया जिससे हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने पत्रकारवार्ता में कहा कि फिरोजपुर झिरका में प्रोटेस्ट करने के लिए जो परमिशन प्रशासन से ली गई थी। उस पर वह खरे नहीं उतरे। शुरुआत में शांतिपूर्वक धरना – प्रदर्शन किया गया, लेकिन बाद में वह उग्र हो गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित 500 – 600 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो तरह – तरह के कमेंट किए जा रहे हैं उस पर भी युवाओं से अपील है कि शांति कायम रखें। हरियाणा पुलिस अपना काम कर रही है। लिहाजा क्षेत्र में अमन व शांति बरकरार रहनी चाहिए।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website