परीक्षा में नकल कराने वाले लोग धारा 144 की उडा रहे धज्जियां।
: परीक्षा केंद्र की खिड़कियों से लटके रहते नकल फेंकने वाले
चित्र परिचय : बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परीक्षा केंद्र पर पड़ी हुई पर्चियां।
2 – बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में परीक्षा भवन पर पर्चियां देने के लिए डटे हुए परिजन।
3मनीषा शर्मा एसडीएम पुनहाना
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन नकल रहित कराने का पूरा प्रयास तो कर रहा है, लेकिन नकल कराने वाले धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के जंगले और खिड़कियों तक पहुंच कर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को नकल फेंकने की खूब कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को परीक्षा केंद्रों से दूर करने का पूरा प्रयास भी कर रहा है, लेकिन लोगों की संख्या अधिक होने के कारण प्रशासन इसमे नाकामयाब नही हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बोर्ड के 12वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा, आटोमोबाइल और आईटी परीक्षा में शहर के बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में नकल कराने आए लोगों का बोलबाला रहा। लोगों ने जहां जमकर धारा 144 का उल्लंघन किया वहीं परीक्षा केंद्रों पर नकल भी फैंकी। परीक्षा समाप्त होने तक लोग केंद्रों के बाहर डटे रहे और खुलेआम किताबों से पर्चियां बनाकर केंद्रों में बैठे बच्चों को देते रहे। वहीं इस दौरान शिक्षकों ने केंद्रों के अंदर नकल रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन बाहरी हस्तक्षेप के चलते कुछ बच्चों ने नकल का सहारा भी लिया। पुलिस बल ने भी नकल कराने के लिए आगे लोगों को परीक्षा केंद्र से दूर करने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल एक ओर से लोगों को भगाती तो दूसरे ओर से लोग नकल फैंकने के लिए आगे आ जाते।
प्रशासन द्वारा नकल रहित परीक्षा कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। अगर इसके बाद भी केंद्रों पर नकल चल रही है तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा और केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था कराई जाएगी।
मनीषा शर्मा, एसडीएम पुन्हाना।
No Comment.