पंचायत रिकॉर्ड जमा न करने पर अटेरना की सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने बीडीपीओ ने पुलिस को भेजा पत्र
फोटो-बीडीपीओ द्वारा एसएचओ को भेजा पत्र
यूनुस अल्वी
मेवात
दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत अटेरना शमशाबाद की महिला सरपंच द्वारा मनरेगा का पंचायत रिकॉर्ड जमा न करने पर नगीना के खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी ने थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने बारे बुधवार को पत्र लिखा है। वहीं पंचायत रिकाॅर्ड रिकर्व कर नगीना के एसईपीओं को सौंपने के आदेष दिए हैं।
नगीना के बीडीपीओ द्वारा थाना प्रभारी को पहली मार्च 2023 को भेेजे पत्र में कहा कि महानिदेषक विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा चण्दीगढ़ एंव जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी ने पुराने सरंपचों से रिकाॅर्ड लेकर नवनिर्वाचित ग्रामपंचायतों के सरपंचों को रिकाॅर्ड उपलब्ध कराने के आदेष दिए है।
बीडीपीओ ने पत्र में कहा कि अटेरना शमशाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव कैलाष चंद ने लिखित में दिया है कि पूर्व सरपंच जायदा ने ग्राम पंचायत का मरनेगा योजना का रिकाॅर्ड अभी तक नहीं दिया है। रेकॉर्ड जमा कराने बारे सरपंच को कई बार लिखा गया है।
उन्होने थाना प्रभारी को भेजा पत्र में मांग की है कि अटेरना शमशाबाद की पूर्व सरपंच जायदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मनरेगा योजना का रिकॉर्ड रिकर्व कर एसईपीओ नरेश कुमार को सौंपा जाये ताकि ये रिकॉर्ड नवनिर्वाचित सरपंच को सौंपा जा सके।
वहीं नगीना थाना प्रभारी का कहना है कि अभी उन्हें पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पूर्व सरपंच से रिकॉर्ड रिकर्व कर लिया जायेगा।
No Comment.