हाई स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सौंपा ज्ञापन
सरकार फैसला नहीं बदलती है तो किया जाएगा आंदोलन: जोशी
मेवात/हरियाणा
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की नूंह इकाई ने हरियाणा सरकार के 1032 उच्च विद्यालयों को मर्ज करने के फैसले का कड़ा विरोध में बुधवार को नूंह जिला प्रधान सुदेश कुमार जोशी के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ हरियाणा सरकार के निर्णय जिसमें सभी हाई स्कूलों को मर्ज किए जाने के फैसले के दूरगामी परिणाम पर चर्चा की गई। जिला प्रधान सुरेश कुमार जोशी ने बताया कि ट्रांसफर ड्राईव में सरकार पहले ही 292 स्कूलों को मर्ज कर चुकी है। सरकार के इस फैसले से अध्यापकों के सैकड़ों पद सरप्लस हो जायेंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सभी पद समाप्त हो जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज स्कूलों में जाना पड़ेगा । जिससे उन्हें अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की ही पढ़ाई पर ग्रहण लगा रही है। सरकार ने शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बनाकर सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ दिया है। सरकार की मंशा को देखते हुए ऐसा लगता है कि सरकार इन स्कूलों को बंद करना चाहती है व सभी को फ्री शिक्षा देने के दायित्व से छुटकारा पाना चाहती है। सरकार के इस फैसले का सर्वाधिक असर ग्रामीण क्षेत्र पर पड़ेगा। मास्टर वर्ग एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने बताया कि अगर सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो एसोसिएशन इसके खिलाफ आन्दोलन चलाएगी व सरकार की जन-विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इसी कड़ी में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार व निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर महेश कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे।
फ़ोटो कैप्शन: जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अध्यापक
No Comment.