जिला में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 99 हजार 06 लाभपात्र : उपायुक्त अजय कुमार बुढ़ापा सम्मान भत्ता की एक्टिव स्कीम के माध्यम से बन रही है पेंशन
नूंह
: उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला में 99 हजार 06 लाभपात्रों को विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं तथा वित्तीय सहायता का लाभ दिया जा रहा है। विभाग द्वारा बुढापा सम्मान भत्ता योजना एक्टिव स्कीम के माध्यम से बनाई जा रही है अर्थात 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृद्घों की पेंशन ऑटोमेटिक बनाई जा रही है। गत जनवरी माह में लाभार्थियों की पेंशन/वित्तीय सहायता शुरू की गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिला में बुढापा सम्मान भत्ता के 64 हजार 509 लाभार्थी, दिव्यांग पेंशन के 6 हजार 342 लाभार्थी, विधवा पेंशन की 23 हजार 495 लाभार्थी, 4 हजार 405 बेसहारा बच्चों को वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता के 188 लाभार्थी, 18 वर्ष से कम आयु के स्कूल न जाने वाले दिव्यांग पेंशन के 66 लाभार्थी, बौना भत्ता का 1 लाभार्थी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि बुढापा सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता तथा बौना भत्ता के तहत 2500-2500 रुपये मासिक पेंशन, निराश्रित बच्चों की पेंशन के तहत प्रत्येक बच्चे को 1600 रुपये मासिक पेंशन, 18 वर्ष से कम आयु के स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चे की पेंशन के तहत प्रत्येक बच्चे को 1800 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
———————
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,144
No Comment.