नूह ज़िला के 161 गांव हुए शत प्रतिशत वैक्सीनटेड ।
– नूह में अब तक वैक्सीन की 7 लाख 86 हजार 592 डोज़ लगाई जा चुकी है।डी सी कैप्टन शक्ति सिंह
ख़बरहक़, नूह, 19 दिसम्बर।
नूह जिला ने कोविड रोधी वैक्सीन 7 लाख 86 हजार 592 का आंकड़ा हासिल कर लिया है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने इस उपलब्धि के लिए कोविड रोधी टीकाकरण से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों व कोविड के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए वैक्सीन लगवाने वाले जिलावासियों व सभी एस डी एम को बधाई दी है। कोविड की बीती लहरों के अनुभव को देखते हुए कोविड रोधी वैक्सीन के आंकड़े की यह उपलब्धि सराहनीय है।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सतर्क होने की जरूरत है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई वह भी जल्द से जल्द अपनी दूसरी डोज लगवाए। जिला में स्वास्थ्यकॢमयों, फ्रंट लाइन वर्कर्स व अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीन के आंकड़े उत्साहवर्धक है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन लगवाई है वह अपने आस-पास लोगों को भी वैक्सीन के प्रति प्रेरित करें। कोविड से बचाव के लिए दूसरी सावधानी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति स्वयं जागरूक रहना पड़ेगा। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करना।
उन्होंने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइंस के प्रति गंभीरता दिखानी होगी। बाजारों में भी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान्न कोविड से बचाव के लिए आवश्यक नियम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व नियमित रूप से हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखने के लिए ग्राहकों को आगाह करते रहें। उन्होंने कोविड के खिलाफ दुनिया भर में वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता कर्मी व सामान्य जनमानस गंभीरता से लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछली दोनों लहरों के अनुभवों को देखते हुए उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है और कोविड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर रखी जाए।
No Comment.