किसानों को मिलने लगी है खरीफ-2022 की फसल खराबे की मुआवजा राशि : कृषि उपनिदेशक डा. अनिल कुमार
जिले के 3505 किसानों के खाते में डाली गई 17 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि
ख़बर हक़
नूंह,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रयासों से जिला नूंह के किसानो को खरीफ-2022 में हुई खराब फसल का मुआवजा मिलना प्रारंभ हो गया है। बीमा कंपनी बजाज एलियान्स के क्लेम मैनेजर द्वारा मौखिक आधार पर मिली जानकारी अनुसार 3505 किसानो के खाते में 17 करोड़ 47 लाख 09 हजार 541 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से डाल दी गई है तथा बीमा कम्पनी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जिन किसानों को अभी तक उनकी खराब हुई फसल का मुआवजा नहीं मिला है। वह जल्द ही उनके बैंक खातो में डाल दिया जाएगा।
डा. अनिल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन तथा विभाग के प्रयासो से मुआवजे की राशि का इंतजार कर रहें किसानो को उनके नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जा रही है। अभी रबी-2023 में प्राकृतिक आपदा के रूप में बिन मौसम के हुई बरसात ने किसानों की फसल में काफी नुकसान किया है। इस बे मौसमी बरसात के कारण हुए नुकसान के सर्वे के लिए जिला नूंह में जो भी काफी संख्या प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है, क्योंकि फसल कटाई प्रारंभ हो चुकी है। इसलिए विभाग के अनुरोध पर प्रशासन द्वारा फसल खराब के सर्वे को 15 दिन में पूर्ण करने के लिए खंड स्तरीय टीम का गठन कर दिया गया है, जिसमें सहायक संाख्यिकी अधिकारी के साथ खंड कृषि अधिकारी तथा बीमा कम्पनी के कर्मचारी मौजूद रहकर गांवो में सैम्पल सर्वे द्वारा बीमित फसलों का सर्वे किया जाएगा। उपनिदेशक ने किसानो से आह्वïान किया है कि बीमित किसान गठित टीम के साथ सहयोग करते हुए अपनी फसल के नुकसान के सर्र्वे को समय रहते पूर्ण करवा लें।
No Comment.