बाबा जाहरवीर मंदिर पर हुआ मां भगवती का जागरण, श्रद्धालुओं ने मां की महिमा का किया गुणगान
चित्र परिचय : जाहरवीर मंदिर पर मां भगवती के भजन गाते हुए कलाकार।
ख़बर हक़
पुन्हाना :
मंगलवार रात को शहर के बाबा जाहरवीर मंदिर पर मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया। जिसमें शहर सहित गांवों के सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर मां की महिमा का गुणगान किया। जागरण के दौरान मां के जमकर जयकारे लगे। जिससे पंडाल गूंज उठा। सुबह प्रात : 5 बजे तारा रानी की कथा सुनकर लोग प्रसाद लेकर अपने घर वापस गए।
मंदिर के पुजारी लोकेश योगी, चरणजीत ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का मंदिर पर जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों और मां के भक्तों ने भजन प्रस्तुत किए। शहर ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों के लोग भी जागरण में पहुंचे। पूरी रात भजनों और कथाओं के माध्यम से मां की महिमा और चरित्र का गुणगान किया
गया।
No Comment.