रमजान माह में 24 घंटे बिजली देने के आदेश
-बुधवार को सारे दिन जारी रही बिजली की सप्लाई
-रोजेदार और नमाजियों ने ली राहत की सांस
-बुधवार को मीडिया ने प्रमुखता से छापी थी खबर
Younus Alvi
Nuh/Mewat
हरियाणा सरकार ने रमजान माह में बुधवार से जिले के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली देने के आदेश जारी कर दिए है। बुधवार को सारे जिले में दिन भर बिजली की सप्लाई जारी रही जिसके चलते रोजेदार और नमाजियों ने राहत की सांस ली है। और रोजेदार गर्मी से बचने के लिए कूलर और पंखों की हवा में रोजा पूरा करते नजर आए।
आपको बता दें कि बुधवार को अमर उजाला ने ”प्रयाप्त बिजली नहीं मिलने से रोजेदार परेषान” शीर्षक से प्रमुखता से खबर छापी थी। इलाके के लोगों ने अमर उजाला का धन्यवाद किया है। रोजेदार फते मोहम्मद, हारिस हुसैन, सोहराब खान का कहना है कि काफी समय से प्रदेष की सभी सरकारें रमजान माह में 24 घंटे बिजली देती नहीं है। भाजपा सरकार भी हर बार 24 घंटे बिजली मुहैया कराती रही है लेकिन इस बार 6 रोजे बीत जाने के बाद ही 24 बिजली देना शुरू किया है। उनका कहना है कि अभी गर्मी इतनी अधिक नही ंतो रोजेदार कम परेशान हुए लेकिन बुधवार को अधिक गर्मी होने और दिनभर बिजली आने से रोजेदारों को काफी राहत मिली है। वहीं उन्होंने अमर उजाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि बुधवार को अमर उजाला अखबार ने बिजली ने आने की समस्या को प्रमुखता से उठाया है। उसके बाद ही सरकार और प्रषासन नींद से जागे है।
बिजली निगम नूंह के कार्यकारी अभियंता शिव कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से नूंह जिले में 24 घंटे बिजली देने के आदेश मिल गए है। और गांवों में बिजली देने भी शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि नूंह जिले के सभी 33 केवी, 66 केवी पावर हाउस पर कार्यरत अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा बिना किसी कारण के 24 सप्लाई ने करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।
गौरतलब है कि इस्लाम धर्म के मानने वाले मुसलमान रमजान माह में रोजे रखते है। रोजे की हालत में खाना पीना पूरी तरह वर्जित रहता है। फिलहाल करीब पौने चैदह घंटे का रोजा है। लोग सूरज निकलने से करीब डेढ़ घंटे पहले सहरी करते हैं और सूरज अस्त होने के बाद रोजा खोलते है। इसलाम धर्म में रोजा रखना हर बालिग पर जरूरी होता है। न रखने पर गुनाह माना गया है। इसलिए अधिकतर मुस्लिम रोजा रखते हैं।
No Comment.