Khabarhaq

खराब हुई फ़सलों का मुआयना करने खेतों में पहुंचे विधायक आफताब, सरकार से मुआवजे की रखी मांग 

Advertisement

खराब हुई फ़सलों का मुआयना करने खेतों में पहुंचे विधायक आफताब, सरकार से मुआवजे की रखी मांग

Younus Alvi

Khabar Haq

कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बेमौसम बारिश के कारण खराब हुई फसलों का निरिक्षण करने के लिए शनिवार को

उजीना, इण्डरी, हिलालपुर, राऊका, उदाका, भिरावटी, खानपुर, रायपुरी, अडबर, जयसिंहपुर, नौशेरा, घासेड़ा, हिरमथला, रेवासन, बडेलाकी, बारोटा आदि गाँवों में स्थानीय किसानों संग पहुंचे।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है, गेंहू में ज्यादा नुकसान है और सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है। किसानों को भारी नुकसान हुआ है इसकी भरपाई के लिए सरकार पहले विशेष गिरदावरी कराए फिर सरकार को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए। पहले का मुआवजा भी अभी लंबित है ऐसे में किसानों पर दोहरी मार पड रही है, जहां एक तरफ प्रकृति तो दूसरी तरफ सरकार भी किसानों की सुध नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले भी भारी ओलावृष्टि, तेज हवाओं व बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ था और अब लगातार बारिश से नुकसान ज्यादा बढ गया है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है, खराब हुई फ़सल की ना सही तरीके से और ना सही समय पर गिरदावरी होती और ना ही किसानों को मुआवजा दिया जाता, अगर गिरदावरी होती भी है तो फसल नुकसान को कम करके दर्शाया जाता है और मेवात के किसानों से तो सरकार जैसे सौतेला व्यवहार ही करती है। मेवात जिले के किसानों के पूर्व के मुआवज़े भी लंबित है और जो मिले हैं उनके लिए सदन में काफी आवाज उठानी पड़ती है। बीते दो साल में बेमौसम बारिश ने फसलों को नुकसान अधिक पहुंचाया है लेकिन प्रदेश सरकार उचित मुआवजा देने में विफल साबित हुई है।

 

विधायक आफताब अहमद ने सरकार के पोर्टल पर भी निशाना साधते हुए कहा कहा कि कई जगह ना पोर्टल चल रहा है और ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है।

किसानों को नुकसान की जानकारी अपलोड करने में दिक्कत पेश आ रही है। क्योंकि एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकारी अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है।

 

कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। सरकारी खरीद शुरू होने के साथ आवक और बढ़ेगी। इसलिए सरकार को मंडियों में फसल खरीद से लेकर उसके रखरखाव, उठान, बारदाना, तिरपाल समेत तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी चाहिए। ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो। खराब मौसम के कारण फसल खरीद प्रभावित ना हो इसके लिए सरकार उपयुक्त कदम उठाए।

 

बता दें कि एक अप्रैल से गेंहू फसल खरीद शुरू होनी थी लेकिन मेवात में कहीं भी खरीद शुरू नहीं हो सकी है। सरसों की खरीद भी नहीं हो पाई है।

इस पर विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार सो रही है और किसानों की परेशानियों को बढा रही है।

 

इस दौरान नूंह विधायक के साथ दर्जनों किसान व गांवों के जिम्मेदार लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website