आढ़तियों ने एडीएम के सामने मंडी में बरसात से भीगी फसल पर छूट दिलाने की रखी माग
-एसडीएम ने डीएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ पुन्हाना अनाज मंडी का लिया जायेजा
Younus Alvi
Punhana/Mewat
सरसो व गेंहू की सीजन में आमजन, किसान व व्यापारियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए सोमवार को पुनहाना की एसडीएम मनीषा शर्मा, डीएसपी शमशेर सिंह पुन्हाना अनाज मंडी पहुंचे। अधिकारियों ने अनाजमंडी प्रांगण में व्यापारियों और किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्या जानी। बैठक में व्यापारियों ने एसडीएम मनीषा शर्मा के समक्ष बरसात के कारण मंडी में आई हुई फसल के भीगने पर छूट दिलवाने, मंडी की टूटी हुई दीवार को बनवाने, किसानों से फसल सुखाकर लाने के लिए मांग की, क्योकि भीगी फसल आने के बाद व्यापारी व किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एसडीएम ने बताया की व्यापारियों ने जो समस्या बताई है उनके समाधान केलिए सरकार और उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा। वही उन्होंने कहा की अब मौसम ठीक होने लगा है जल्द ही गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी।
डीएसपी शमशेर सिंह ने व्यापारियों से आह्वान किया कि किसानों से सभ्य तरीके फसल की खरीदारी करे। व्यापारी फसल खरीदारी के समय माल आवक के दौरान सड़क मार्गो पर जाम की स्थिति न होने दे, ताकि आमजन परेशान ना हो। व्यापारी, किसान व आमजन के सहयोग के लिए पुलिस हर समय तैयार है।
डीएसपी ने कहा कि यूं तो पुलिस की 24 घण्टे अनाजमंडी व सड़क मार्ग पर पेट्रोलिंग रहेगी ताकि जाम ना लगे, लेकिन व्यापारी व किसान भी इस तरह खरीदारी या बिक्री करे, जिससे आमजन को परेशानी का सामना नही करना पड़े। इसके अलावा व्यापारी लेन देन के दौरान पूरी चौकसी बरते। रुपयों का अधिक लेन देन है या दूर दराज से अधिक रुपये लाने ले जाने है तो पुलिस को सूचित करें, जिससे पुलिस ऐसे दुकानदारों को सुरक्षा दे सके।
डीएसपी ने कहा कि मण्डी प्रांगण व आढ़ती अपनी दुकानो पर सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करे। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तुरन्त सूचना पुलिस को दे।
इस दौरान थाना प्रभारी अरविंद कुमार व सिटी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार आढ़तियों व किसान मौजूद थे।
No Comment.