मेवात को मिली प्रदेष की तीसरी बॉक्सिंग एकेडमी
-मेवात में खुशी की लहर
-बॉक्सिंग एकेडमी में 25 छात्र, छात्राएं प्रशिक्षण लेंगे,
-खिलाडियों का पहला ट्रायल पहली अप्रैल को भिवानी में होगा
फोटो- मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार को प्रदेष का पहला एनटीओ बनने और जिले में एकेडमी खुलने पर मुक्केबाजी की खिलाड़ियों ने उनका स्वागत करते हुए
यूनुस अलवी
मेवात
बोक्सिंग में अपना हुनर दिखाने वाले मेवात के युवाओं के लिए बड़ी खुषखबरी है। सरकार ने पानीपत और मेवात में नई
बॉक्सिंग एकेडमी खोलने के आदेश दिए हैं। अब तक प्रदेष में केवल भिवानी में ही बॉक्सिंग एकेडमी चल रही थी। अब प्रदेष मंे तीन बॉक्सिंग एकेदमियों की संख्या हो गई है। इस बॉक्सिंग एकेडमी में 14 से 23 वर्ष तक के 25 छात्र-छात्राओं को दाखिला दिया जाऐगा। खिलाड़ियों का पहली अप्रैल को भिवानी में का पहला ट्रायल होने जा रहा है। जिसमें अधिक्तर मेवात के बच्चों को प्राथमिक्ता दी जाऐगी। जिले को बोक्सिंग एकेदमी मिलने और मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार को प्रदेष का पहला नेष्नल टेक्निल आॅफिसर (एनटीओ) बनने पर मुक्केबाजी की खिलाडियांे ने उनको जोरदार स्वागत किया।
नगीना एकेदमी के मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार बताया कि मेवात के बच्चों के बड़ी खुषखबरी है। हरियाणा खेल विभाग ने नूंह जिला में बॉक्सिंग एकेडमी खोलने के आदेश दिए हैं। इसके बाद अब मेवात की छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकेगा।
उन्होने बताया कि आवासीय मुक्केबाजी एकेडमी में 25 खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें बेहतरीन राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाओं से लेस खेल होस्टल नगीना खोला जाएगा। आवासीय खेल होस्टल में खाना, इंट्राफेक्टर, मेडिकल, इंश्योरेंस, खेल सामग्री और खेल किट का खर्च सरकार उठाऐगी। एक बच्चे पर प्रतिवर्ष करीब चार लाख रूपये का खर्च आऐगा। जिसे सरकार वहन करेगी।
नेशनल टेक्निकल ऑफिसर बने मुकेश कुमार
नगीना एकेडमी के मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार प्रदेष के पहले राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी (एनटीओ) बने हैं। मनोज कुमार ने बताया कि एनटीओ के लिए हाल ही में गुवाहाटी (आसाम) में लिखित एवं प्रायोगिक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर से कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उसने यह परीक्षा उर्तीण की है। जिसकी बदौलत उन्हें
प्रदेष का पहला राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी (एनटीओ) बनने का गौरव हासिंल हुआ है। भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा पहली बार करवाई गई इस साप्ताहिक ट्रेनिग के लिए वह हरियाणा की तरफ से अकेले उम्मीदवार थे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रषिक्षक को कुछ नियम फॉलो करने होते हैं। वहीं इसमें
भाग ले सकता है।
No Comment.