Khabarhaq

रमजान माह रहमत, मगफिरत और जहन्नम की खलासी के तीन अशरा में बांटा गया है -तीनों अशरों की अपनी- अपनी अहमियत है

Advertisement

रमजान माह रहमत, मगफिरत और जहन्नम की खलासी के तीन अशरा में बांटा गया है
-तीनों अशरों की अपनी- अपनी अहमियत है
-सबसे ज्यादा आखिरी  अशरा  में लोग इबादत करते हैं
फोटो मौलाना शेर मोहम्मद अमीनी

यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
रमजान माह पूरा इबादत का महिना है लेकिन इसको तीन  अशरा  यानी भागों में बांटा गया है। जिससे लोग अच्छे तरीके से इबादत कर सकें।
जमीयत उलेमा हिंद के नॉर्थ जोन के अध्यक्ष मौलाना याहया करीमी ने बताया कि इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। ये महीना हर मुसलमान के लिए बेहद खास माना गया है, रमजान के दौरान 29 या 30 दिनों के रोजे रखे जाते हैं। इन तीस दिनों को तीन भाग यानी तीन अशरों में बांटा हुआ है। हर अशरे का अलग महत्व है। अशरा अरबी का शब्द है, जिसका मतलब 10 होता है। उन्होने बताया कि रमजान माह का पहला  अशरा  यानी एक से 10 रमजान तक रहमत का, दूसरा  अशरा   11 से 20 तक मगफिरत यानी माफी का और तीसरा अशरा 21 से 30 रोजे तक जहन्नम की खलासी का है।

पहला अशरा
रमजान महीने के पहले दस दिनों को रहमत का असरा कहा जाता है। इन 10 दिनों में मुसलमान नेक काम, जरूरतमंदों की मदद करते है, उन्हें दान देते है, लोगों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करते है, अपने उन बाशिंदों पर अल्लाह अपनी रहमत बरसाते हैं।

दूसरा अशरा
दूसरे अशरे को मगफिरत यानी माफी का अशरा कहा जाता है. ये अशरा 11वें रोजे से 20वें रोजे तक चलता है। माना जाता है कि इसमें अल्लाह की इबादत करके अगर मुस्लिम सच्चे मन से अपने गुनाहों की माफी मांगे, तो अल्लाह उसके गुनाहों को माफ कर देते हैं। इस दौरान ऐसा कोई काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए जो अल्लाह को नाराज करे.

तीसरा अशरा
तीसरे अशरे को बेहद खास माना गया है। ये जहन्नम यानी नर्क की आग से खुद को बचाने के लिए है। तीसरा अशरा 21वें दिन से चांद नजर आने तक चलता है। रमजान के आखिरी अशरे में कई मुस्लिम मर्द और औरतें एतकाफ में बैठते हैं। माना जाता है कि एतकाफ में बैठने वाले लोगों पर अल्लाह की विशेष रहमत होती है। एतकाफ के दौरान 10 दिनों तक एक ही स्थान पर बैठते हैं, वहीं सोते हैं, खाते हैं और नमाज करते हैं. मुस्लिम पुरुष मस्जिद के कोने में 10 दिनों तक एक जगह बैठकर अल्लाह की इबादत करते हैं, जबकि महिलाएं घर के किसी कमरे में पर्दा लगाकर एतकाफ में बैठती हैं। इस दौरान वे जहन्नम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ और तौबा करते हैं.

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website