Khabarhaq

सीएम फलाइंग का डीपो धारक की दुकान पर छापा -250 मण गेहूं कम मिला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisement

सीएम फलाइंग का डीपो धारक की दुकान पर छापा

-101 क्विंटल गेहूं कम मिला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

फोटो डीपो धारक की दुकान पर जांच करती सीएम फलाइंग की टीम

 

यूनुस अलवी

मेवात

बुधवार की मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, रेवाड़ी टीम द्वारा जिला नुहं के थाना पुन्हाना क्षेत्र में राशन डिपो की दुकानों पर छापा मारी की गई। इस मौके पर डीपो धारक पर 101 क्विटल गेहूं कम पाया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पुनहाना थाने में शिकायत दी दी गई है।

सीएम फलाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उप पुलिस निरीक्षक. सचिन कुमार व खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक इरशाद अहमद की संयुक्त टीम द्वारा थाना पुन्हाना क्षेत्र के गांव मणौता, नीम खेड़ा, नांगल जमालगड़ व गांव खेड़ला थाना पुन्हाना में स्थित राशन डिपो पर रेड की गई, जो निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह राशन डिपो इरफान निवासी मणौता के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इरफान डिपो होल्डर के पास कुल 05 पी.ओ.एस. मशीन हैं। मौके पर इरफान डिपो होल्डर नही मिला। उसके परिवार के सदस्यों ने उक्त 05 डिपुओं को मौके पर चैक करवाया, जो ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार डिपो को चैक करने पर कुल 361 क्विंटल गेंहू होना चाहिए था। परन्तु मौके पर लगभग 260 क्विंटल गेहू ही मिला। जो करीब 101 क्विंटल गेहू कम पाया गया।

उन्होंने बताया की जिस सम्बन्ध में फूड एंड सप्लाई विभाग के निरीक्षक इरशाद अहमद द्वारा एक लिखित शिकायत थाना पुन्हाना जिला नुहं में दी गई है।जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग अंकित किये जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

पुन्हाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया की शिकायत मिल गई है। आरोपी डीपो होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website