Khabarhaq

मेवात के लिए खुशी का पल– -मेवात के जान मोहम्मद औथा पंजाब नेशनल बैंक में बने आगरा जोनल हेड

Advertisement

मेवात के लिए खुशी का पल–

-मेवात के जान मोहम्मद औथा पंजाब नेशनल बैंक में बने आगरा जोनल हेड

-मंडलों के 24 जिलों की 448 शाखाओं का कंट्रोल संभालेंगे

-पीएनबी में महाप्रबंधक बनने पर मेवात में खुशी की लहर

 

फोटो–जान मोहम्मद जोनल हेड पंजाब नेशनल बैंक

 

यूनुस अलवी

मेवात

नूंह जिला भले ही षिक्षा और विकास के क्षेत्र में देष के सबसे पिछड़े जिलों में षुमार है। उसके बावजूद भी मेवात के युवा आऐ दिन नए नए कीर्तिमान हासिल कर मेवात का नाम रौशन कर रहे हैं। नया कारनामा पुन्हाना खंड के गांव औथा निवासी जान मोहम्मद ने पंजाब नेशनल बैंक का जोनल हेड बनकर किया है। जिससे पूरे मेवात में खुशी की लहर है। पूरी मेवात में वह पहले शख्स है जो इस मुकाम तक पहुंचे है। जान मोहम्मद पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क के पद पर नियुक्त हुए। 1994 में अधिकारी संवर्ग में पदोन्नत होने के बाद वह लगातार लिखित परीक्षा के माध्यम से पदोन्नत होते हुए प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और अब महाप्रबंधक तक पहुंचने में कामयाब रहे।

जान मोहम्मद ने बताया कि वह पुन्हाना खंड के छोटे से गांव औथा का रहने वाला है। उसने 1982 में पिनगवां के राजकीय हाई स्कूल से दसवीं कक्षा पास कर सोनीपत के एक काॅलेज से प्रेप किया। उसके बाद वह पंजाब नेशनल बैंक में बतौर क्लर्क भर्ती हुआ। जान मोहम्मद का कहना है कड़ी मेहनत, लग्न के चलते वह बैंक की सभी लिखित परीक्षाएं पास पर इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होने बताया कि वह क्लर्क से लेकर प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक कार्य किया। उसे हाल ही में उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बनाया गया। जिसके बाद उसे आगरा जोनल हेड बनाया गया है। उन्होने बताया कि आगरा, झांसी, इटावा, अलीगढ़, बरेली और बुलंदशहर मंडलों के 24 जिलों की 448 शाखाओं का कंट्रोलर जोनल ऑफिस आगरा के जोनल हेड के रूप में तैनात किया गया है। उन्होने कहा आज इस मुकाम पर पहुंचकर बहुत बड़ी खुष्ी मेहसूस कर रहा है। आज मेवात का नाम फख्र से ऊंचा हुआ है।

औथा गांव के लोगों का कहना है कि जान मोहम्मद एक बुद्धिमान छात्र रहे है। वह आठवीं और दसवीं की परीक्षा में मेरिट में आते रहे है। लोगों का कहना है कि यह अकेले औथा नहीं बल्कि मेवात मेवात के लिए खुशी का पल हैं कि एक मेव का बेटा इस मुकाम तक पहुंचा है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website