Khabarhaq

पहले प्रकृति और फिर भाजपा जजपा सरकार की मार झेल रहा है किसान, अनाज मंडी के दौरा के बाद बोले विधायक आफताब अहमद 

Advertisement

पहले प्रकृति और फिर भाजपा जजपा सरकार की मार झेल रहा है किसान: विधायक आफताब अहमद

Younus Alvi

मेवात

बुधवार को नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने नूंह अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, मजदूरों, आढ़तियों, व अधिकारियों से बात की और फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया।

 

विधायक आफताब अहमद को किसानों ने बताया कि नूंह जिले में किसी भी मंडी पर अभी तक गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है हालांकि सरकार ने घोषणा की थी कि एक अप्रैल से खरीद की जाएगी। किसानों ने विधायक आफताब अहमद को अवगत कराया कि नमी का बहाना बनाकर फसल नहीं खरीदी जा रही है। मंडी में पानी व शौचालय की व्यवस्था सुचारू ना होने की शिकायत विधायक को की गई जिसपर विधायक ने अधिकारियों को कहा कि पानी, शौचालय की व्यवस्था दो दिन में ठीक होनी चाहिए।

विधायक आफताब अहमद ने बताया कि किसानों को भाजपा जजपा सरकार जानबूझकर परेशान कर रही है और ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसानों के तीन काले क्रषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का बदला ले रही है।

कभी किसान को समय पर खाद नहीं मिलता तो कभी सिंचाई का पानी और अंत में फसल खरीद तक समय पर नहीं की जाती। एक तरफ बेमौसम बारिश और औलाव्रषटि ने किसानों की कमर तोड कर रख दी है तो दूसरी तरफ रही सही कसर भाजपा जजपा सरकार पूरी कर रही है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नमी का बहाना बनाकर फसल खरीद नहीं की जा रही जबकि बेमौसम लगातार बारिश में कैसे कैसे किसान मंडी तक फसल निकाल कर खेत से ला रहा है लेकिन भाजपा जजपा सरकार ने अभी तक नूंह जिले में एक दाना खरीद नहीं की, ये किसान के साथ अन्याय और अत्याचार है। उन्होंनेकि सरकार को चाहिए कि वो फसल खरीद करके प्रति क्विंटल बोनस के रूप में 500 रूपये किसान को दे ताकि कुछ हद तक उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा सरकार अपना पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा व क्षतिपूर्ति पोर्टल तक चला नहीं पा रही, तो कहीं फसल खरीद नहीं पा रही। 2021 में फसल नुकसान का मुआवजा अभी तक लंबित पडा है, हाल ही में बेमौसम बारिश से खराब हुई फ़सल का मुआवजा नहीं मिला ये साबित करता है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है और जानबूझकर किसानों को तंग कर रही है।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि किसानों के मुआवजे के मामले को उन्होंने विधान सभा, अतिरिक्त वित्तीय सचिव चंडीगढ, जिला उपायुक्त के सामने बीते समय में बार बार उठाया, इसके बाद कुछ मुआवजा तो मिला जबकि अभी भी काफी लंबित पडा हुआ है।

 

आफताब अहमद ने अधिकारियों से मौके पर ही बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द फसल खरीद सुचारू रूप से चालू कराए अन्यथा कांग्रेस पार्टी मंडी मे ही धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। किसान को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा और हर संघर्ष करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार हैं।

 

इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, सुखी चेयरमैन, पंडित जुगन, आसिफ चंदैनी, शाहीद पतरिया, नरेंद्र भोपा, महेंद्र, शेर सिंह डागर, अल्ताफ डीके, बड्डन, जक्की सलंबा आदि मौजूद

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website