• नूंह पुलिस अधीक्षक ने स्वंय जिला नूंह मे स्थापित मीट फ्रैक्ट्रियाँ को किया औचक निरीक्षण
• गौंमास को लेकर मीट की कराई जायेगी सैम्पलिंग व फ्रैक्ट्री मे काम करने वालो कर्मचारियो/रहिंगा वालो की होगी बैरिफिकेशन
• पशु सप्लाई करने वालो पर होगी पैनी नजर, गौ-तस्करो/गौ-कशी मे सम्लिप्त पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही
• फ्रैक्ट्री हेड/प्रबन्धक को दिये दिशा निर्देश-
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिँगला, ने शनिवार को नूंह जिला में संचालित मीट फेक्ट्रियो का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एसपी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने आज स्वंय अपनी जिला पुलिस के साथ जिला नूंह में संचालित मीट फैक्टरियों में चल रहे संबंधित कार्यो तथा लैबर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए शनिवार को औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मीट फैक्टरी चलाने वाले संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बिना पुलिस वैरीफिकेशन के किसी भी पशु को न खरीदें। ऐसा करने पर उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने अपने निरीक्षण के दौरान पिनगवां स्थिति मोहम्मदपुर, मांडीखेड़ा और पटपडबास तथा घाटा शमशाबाद स्थित मीट फैक्टरियों का निरीक्षण कर यहां कार्यरत स्टाफ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर उनके साथ डीएसपी सतीश वत्स, थाना प्रभारी दयानंद, सीएस स्टाफ के प्रभारी अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मीट फैक्टरी में कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा मजदूरों के विषय पर गहनता से पड़ताल की।
उन्होंने कहा कि मीट फैक्टरी के अंदर कार्य करने वाले तमाम कर्मचारियों तथा मजदूरों का सत्यापन कराना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई बाहरी देश का नागरिक जैसे रोहिंग्या या बांग्लादेशी मीट फैक्टरी में कार्य करता है उसकी भी पुलिस वैरीफिकेशन कराना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा फैक्टरी में किसी भी प्रतिबंधित पशु का लाना मना है। यदि ऐसा करते कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी
No Comment.