Khabarhaq

गौ-तस्करों/गौ-कशी करने वाले अपराधियो की सुची होगी हर पुलिस युनिट के पास–एसपी वरुण सिंगला

Advertisement

• वरुण सिँगला,आईपीएस, पुलिस अधीक्षक नूँह ने दिए दिशा-निर्देश

• जिला नूंह के गांव-गांवो में गौ-तस्करी/गौ-कशी करने वाले अपराधियों के ठिकानो का पता लगाने के लिए जिला नूंह पुलिस रखेगी ड्रोन कैमरो से निगरानी

• गौ-तस्करों/गौ-कशी करने वाले अपराधियो की सुची होगी हर पुलिस युनिट के पास
• सतीश वत्स, डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका ने पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव महू, नावली, तथा घाटा समशाबाद में दौरा कर ड्रोन कैमरे की सहायता से किया सर्वे

• जिला नूंह के सभी गांवो मे गौ-तस्करी/गौ-कशी को रोकने के लिए 3 स्पेशल टास्क फोर्स का भी किया गठन

• विशेष रैजुलेशन बनाकर गौहत्या / गौ-तस्करी करने वालो का अब होगा सामाजिक बहिष्कार और साथ में लगेगा जुर्माना

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात 

जिला पुलिस प्रवक्ता नूंह ने  बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूंह श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला नूंह पुलिस को जिला नूंह के हर गांव मे गौ-तस्करी/गौकशी करने वालो अपराधियो के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरो की सहायता से निगरानी रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये है और साथ ही जिला नूंह के गौ-तस्करी/गौकशी करने वाले अपराधियों की सुची जिला नूंह पुलिस के हर थाना/पुलिस युनिट के पास भेजी है । इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस की तरफ से गौ-तस्करी/गौकशी को रोकने के लिए 3 स्पेशल टास्क टीम का भी गठन किया है । जो इन्हीं निर्देशों की पालना में आज स्वंय श्री सतीश वत्स, डी.एस.पी. फिरोजपुर झिरका के नेत्तृव मे उ.नि. अनिल कुमार प्रभारी सी.एस. स्टाफ फिरोजपुर झिरका व प्रबंधक थाना फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद के साथ जिला नूंह के गांव महू, नावली तथा घाटा समशाबाद में दौरा कर गांव के लोगों के साथ मीटिंग की तथा ड्रोन कैमरे की सहायता से गौ-तस्करी/गौकशी करने वालों अपराधियों के ठिकानों का सर्वे किया । गांवो का सर्वे करने से अपराधियों में भय का माहौल बना ।
पुलिस प्रवक्ता नूंह ने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक, नूंह के नेत्तृव में जिला नूंह के हर गांवो के मौजियान व्यक्तियों व सरपंचो की तरफ से अपने-2 गांवो में गौ-तस्करी/गौ-कशी को रोकने के लिए एक विशेष रेजुलेशन बनाया है जिससे गांवो मे गौ-तस्करी/गौ-कशी करने वाले अपराधियों का सामाजिक तौर पर बहिष्कार किया जायेगा और साथ में सख्त जुर्माना भी लगाया जायेगा ।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website