Khabarhaq

फिरोजपुर झिरका पशु पैंठ मेले का ठेका खुर्शीद अल्वी के नाम दो करोड़ 82 लाख में छूटा, सोमवार से लगेगी पैंठ

Advertisement

पशु पैंठ तहबाजारी का ठेका दो करोड़ 82 लाख रुपए खुली बोली में खुर्शीद अहमद के नाम छोड़ा गया ।

 

: फिरोजपुर झिरका नगरपालिका पशु पैठ तहबाजारी की सरकारी बोली दो करोड रुपए से शुरू हुई।

 

यूनुस अलवी

फिरोजपुर झिरका/मेवात

 

नूंह जिला की फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के सौजन्य से पशु पैठ तहबाजारी का ठेका दो करोड़ 82 लाख रुपए में पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद निवासी वार्ड नंबर 15 फिरोजपुर झिरका के नाम खुली बोली के तहत उपमंडल अधिकारी नागरिक की अध्यक्षता में छोड़ा गया। पशु पैठ की बोली लगाने के लिए पांच ठेकेदारों द्वारा बोली की राशि दस लाख रुपए पशु पैठ तहबाजारी का ठेका लेने के लिए धरोहर राशि बोली लगाने के लिए जमा कराई गई।

बृहस्पतिवार दोपहर नगरपालिका कार्यालय में फिरोजपुर झिरका पशु बैठते बाजरी के लिए खुली बोली वर्ष 2023 – 24 के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ चिनार चहल की अध्यक्षता में लगाई गई । बोली के मौके पर जिला नगर आयुक्त सुप्रीडेंट और डिप्टी सुप्रिडेंट मुख्य रूप से मौजूद रहे। बोली के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों , पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई स्थानों से पशु व्यापारी खुली बोली में भाग लेने के लिए आए।

नगर पालिका चेयरमैन मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के सौजन्य से पशु पैठ तहबाजारी का मेला का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन कोरोना काल के चलते फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के सौजन्य से पशु पैठ तहबाजारी का मेला सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बंद कर दिया गया। जिसे नगरपालिका को लगभग ढाई करोड रुपए प्रत्येक वर्ष का नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अवैध रूप से पशु मेले का आयोजन किया जाने लगा। जिसे नगरपालिका को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस बाबत पत्राचार के माध्यम से उच्चाधिकारियों के आदेश आने के बाद वर्ष 2023 – 24 के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ चिनार चहल की अध्यक्षता में खुली बोली के तहत पशु पैठ तहबाजारी मेले के आयोजन की खुली बोली लगाई गई।

बोली के दौरान पांच ठेकेदारों द्वारा धरोहर राशि दस लाख रुपए बतौर बोली लगाने के लिए जमा कराई गई। सरकारी बोली दो करोड रुपए की रखी गई। जैसे ही सरकारी बोली एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने शुरू कि, उसके बाद पांचो ठेकेदारों द्वारा बारी-बारी से बोली लगाई गई । अंत में सबसे अधिक दो करोड़ 82 लाख रुपए की बोली खुर्शीद अल्वी पुत्र इसराइल पूर्व सरपंच ्ड निवासी नंबर 15 फिरोजपुर झिरका के नाम छोड़ी गई। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र मलिक, पालिका अभियंता मनीष सेहरावत, कनिष्ठ अभियंता परवेज, लेखाकार रविंद्र कुमार , गिर्राज आहूजा, प्रकाश जैन सहित नपा के समस्त कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

 

: सात दिन के अंदर ठेकेदार को जमा करानी होगी 20% राशि:

नगरपालिका सचिव धर्मवीर ने बताया कि सफल बोली जाता ठेकेदार को सात दिनों के अंदर बोली की 20% राशि नपा कार्यालय में नगद जमा करानी होगी इसके अलावा ठेकेदार को नगरपालिका में ठेका की 80 प्रतिशत बकाया राशि के बराबर मलकियत सबूत के कागजात प्रस्तुत करने होंगे।

 

 

: पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य सरकारी हिदायतो / न्यायिक आदेशों की दृढता से पालना करनी होगी: नपा सचिव ने बताया कि पशु मेले के दौरान ठेकेदार द्वारा धर्मवीर पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य सरकारी आदेशों की दृढ़ता के साथ पालना करनी होगी पशु क्रूरता अधिनियम के कार्रवाई होने पर वह सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर ठेकेदार की बोली को नगर पालिका अधिकारियों की देखरेख में रद्द कर सकती है।

 

पशु पैठ तहबाजारी में आने वाले क्रय विक्रय पशुओं की जांच नियमित रूप से की जायेगी तथा पशु चिकित्सक से

ठेकेदार द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेना होगा :

पशु पैठ तहबाजारी मेले में आने वाले पशुओं की क्रय विक्रय के दौरान नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुओं की जांच की जाएगी। जिसका स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ठेकेदार को लेना अनिवार्य होगा। वही समय-समय पर पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए मेले के दौरान टीकाकरण करवाना अनिवार्य होगा।

फोटो: एसडीएम फिरोजपुर झिरका की अध्यक्षता में पशु पैठ की खुली बोली के दौरान।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website