अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में पहले दिन पहुंचे 303 लाभार्थी
-18 विभाग की 53 योजनाओं को फायदा दिया जा रहा है
-पिनगवां खंड में पहले दिन 1193 में से 596 लोगों को बुलाया गया
-दो दिन तक चलेगा अंत्योदय परिवार उत्थान मेला
ख़बरहक़, पिनगवां/मेवात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए तक करने के मकसद से षुरू की गई अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का सोमवार को पिनगवां के आईटीआई परिसर में मेले का आयोजन किया गया। मेले में खंड की 41 ग्राम पंचायतों से 1193 उन परिवारों को चुना गया जिनकी आमदनी एक लाख से कम है। मेले में पहले दिन 596 लोगों को बुलाया गया जिसमें से 303 लोगों ने मेले का लाभ उठाया।
यह मेला मंगलवार को भी जारी रहेगा। दूसरे दिन लगने वाले मेले में जहां बाकी बचे 597 लोगों और जो आज के मेले का लाभ नहीं उठा सके उन सभी को बुलाया गया है। यह मेला 18 विभागों द्वारा षुरू की जा रही 53 योजनाओं का गरीब लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लगाया जा रहा है।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि इस योजना में स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होने बताया कि मेेले में 18 विभागों की 53 योजनाओं का फायदा दिया जा रहा है लेकिन अधिक्तर लोग पषुपालन, महिला विकास निगम, पिछडा वर्ग निगम और जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का फायदा उठाने के आवेदन किये है। उन्होने बताया कि आवेदन करने वाले लोगों को करीब 15 दिन के अंदर योजनाओं का फायदा दे दिया जायेगा। लोगों को योजनाओं का फायदा मिला या नहीं इस बारे फोलोप मेले का आयोजना किया जायेगा
उन्होने बताया कि खंड पिनगवां में लगने वाले दो दिवसीय मेले में पहले दिन 596 में से 303 लोगों ने आवेदन किये और मंगलवार को 597 के अलावा जो लोग किसी कारण आज नहीं आ सके उनको भी बुलाया गया है।
फोटो कैप्शन-मेले का अवलोकन करते हुए एसडीएम मनीषा शर्मा।
No Comment.