ठेकेदार की मनमानी गेंहू उठान की एवज में 10 रुपये क्विंटल रिश्वत मांगने का आरोप
: रिश्वत ना देने पर ठेकेदार नहीं कर रहा गेहूं का उठान
चित्र परिचय : तहसीलदार गीता राम के समक्ष ठेकेदार द्वारा रिश्वत मांगने का मामला रखते हुए व्यापारीगण।
ख़बर हक
पुन्हाना :
पुनहाना अनाज मंडी में गेहूं का उठान ने होने से व्यापारी परेशान हैं। ठेकेदार पर व्यापारियों ने उठान के एवज में दस रुपये क्विंटल रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस बारे व्यापारियों ने पुनहाना तहसीलदार वे मार्केट कमेटी के अधिकारियों से भी की है। व्यापारियों ने उपायुक्त प्रदीप दहिया से ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही समय पर उठान कराने की मांग की है।
व्यापारमंडल प्रधान संजीव सिकरैया, पूर्व प्रधान मंगतराम, नवीन मंगला, योगेश मंगला, गौरव, मोहन लाल, दीपक तिवारी, घनश्याम गोयल, अकील बालौत, घनश्याम उपाध्याय सहित व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा सरकारी खरीद के गेहूं को उठाने के लिए परिवहन का ठेका महेंद्र को दिया गया है। जिसकी एवज में सरकार द्वारा भाड़ा भी दिया जाता है, लेकिन ठेकेदार और उसकी गाडियों के ड्राईवर गेहूं उठान के लिए व्यापारियों से 10 रुपये क्विंटल अतिरिक्त शुल्क रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं। जबकि व्यापारी को उठान का कोई भी खर्चा देना नहीं होता है। जो व्यापारी ठेकेदार की इस मांग को पूरा कर रहा है ठेकेदार उसी का गेहूं उठा रहा है और जो मांग को पूरी नहीं कर रहा है उसका गेहूं नहीं उठाया जा रहा है। शनिवार को अनाज मंडी के दौरे पर पहुंचे तहसीलदार गीताराम के साथ ही मार्केट कमेटी के अधिकारियों के समक्ष भी व्यापारियों ने यह मामला रखा है। ठेकेदार की इस मनमानी से व्यापारी पूरी तरह से परेशान हैं।
व्यापारमंडल प्रधान संजीव सिकरैया, पूर्व प्रधान मंगतराम, नवीन मंगला, योगेश मंगला, गौरव, मोहन लाल, दीपक तिवारी, घनश्याम गोयल, अकील बालौत, घनश्याम उपाध्याय सहित व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा सरकारी खरीद के गेहूं को उठाने के लिए परिवहन का ठेका महेंद्र को दिया गया है। जिसकी एवज में सरकार द्वारा भाड़ा भी दिया जाता है, लेकिन ठेकेदार और उसकी गाडियों के ड्राईवर गेहूं उठान के लिए व्यापारियों से 10 रुपये क्विंटल अतिरिक्त शुल्क रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं। जबकि व्यापारी को उठान का कोई भी खर्चा देना नहीं होता है। जो व्यापारी ठेकेदार की इस मांग को पूरा कर रहा है ठेकेदार उसी का गेहूं उठा रहा है और जो मांग को पूरी नहीं कर रहा है उसका गेहूं नहीं उठाया जा रहा है। शनिवार को अनाज मंडी के दौरे पर पहुंचे तहसीलदार गीताराम के साथ ही मार्केट कमेटी के अधिकारियों के समक्ष भी व्यापारियों ने यह मामला रखा है। ठेकेदार की इस मनमानी से व्यापारी पूरी तरह से परेशान हैं।
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कंट्रोलर राजेश्वर मुदगील, ने कहा की व्यापारियों से अगर ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की मांग की जा रही है तो वो पूरी तरह से गलत है। इस पर ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। गेहूं का समय पर उठान कराया जाएगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 360
No Comment.