मेवात में कांग्रेसियों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
ख़बर हक
मेवात
शुक्रवार को जिला कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसियों
ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई व संगोष्ठी की। कांग्रेस जनों ने देश के लिए उनके किए गए योगदान को याद करते हुए याद किया व खिराजे अकीदत पेश की। वक्ताओं ने कहा कि सर्वविदित है कि भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है।
भीम राव अंबेडकर ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने ना केवल पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई लडी बल्कि वो एक समाज सुधारक भी थे। जिन्होंने पक्षपात और जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई।
वक़्ताओं ने कहा कि बाबा अंबेडकर दलित समुदाय के लिए समान अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे। इससे अलग इन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर जाति, धर्म, संस्कृति, पंथ आदि की परे रखकर सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया।
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन के 65 सालों में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिन्हें आज भी हिंदुस्तान याद रखता है।
इस अवसर पर शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, अख्तर चंदैनी, वहीद सलम्बा, हाजी हसन सत्पुतियाका, हाजी बसीर, गनी आजादपुर, रमजान आजादपुर, समी खान जोगीपुर, शमीम खान रहनिया, अरशद जोगीपुर, राम सिंह अड़बर, मोटा रानिका, अबरार ताहिर बड़वा व अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No Comment.