हाजियों के लिए 14 मई को नूंह में लगेगा जागरूक कैम्प -मुफ़्ती जाहिद हुसैन
ख़बर हक
मेवात
इस वर्ष हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों के लिए 14 मई को नूंह में जागरूक कैंप लगाया जाऐगा। यह जानकारी मदरसा मोईनुल इस्लाम नूंह के सदर मुफ़्ती जाहिद हुसैन ने देते हुए बताया कि इस साल 2023 में इलाका-ए-मेवात से हज पर जाने वाले हाजियों के लिए जागरूक कैम्प 14 मई को नूंह के बड़ा मदरसा के नाम से जाने वाले मदरसा मुईन-उल-इस्लाम में सुबह 9 बजे से दो बजे तक लगाया जाऐगा।
उन्होने बताया कि जिला नूंह और अन्य जिलों के इच्छुक हाजी भी इस कैंप में षिकरत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी हाजियों के खाने का इंतजाम भी मदरसे में ही होगा। उन्होने इस साल हज पर जाने वाले सभी हाजियों से अपील करते हुए कहा कि इस जागरूक कैम्प में पहुँच कर हज के सफर की जानकारी हासिल करें ताकि हज के दौरान आसानी रहे।
No Comment.