*पत्नी की हत्या करने वाले दहेज लोभी आरोपी पति को गदपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे*
Khabar haq, Palwal
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक पलवल श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में थाना गदपुरी पुलिस ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना गदपुरी प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लिखी गांव निवासी नेम सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी दो बेटियों रम्मो व सोनिया की शादी नंगला भीकू गांव निवासी नवीन व विनोद के साथ करीब आठ वर्ष पूर्व की थी। पीडि़त ने शादी में दोनों बेटियों को एक शिफ्ट कार दी थी। लेकिन शादी के बाद से उसकी बेटी रम्मो का पति नवीन, ससुर जवाहर, ददिया सास रुपवती व देवर मनोज दूसरी कार की मांग करने लगे। उसकी बेटी रम्मो ने कहा कि उसका पिता अपाहिज है वह दूसरी कार नहीं दे सकता। लेकिन उसके बावजूद भी उनकी दूसरी कार की मांग के बाद मृतका के पिता ने तीन बार उन्हें एक-एक लाख रुपए नगद दे दिए। नगद पैसे देने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों की दहेज की भूख पुरी नहीं हुई और वे उसकी बेटी को आए दिन ताने देते और मारपीट करते। जिससे उसकी बेटी परेशान रहने लगी। पीडि़त पिता का आरोप है कि चार मई को रम्मो को उसके पति नवीन, ससुर जवाहर, ददिया सास रुपवती व देवर मनोज ने मारा पीटा और कहा कि यदि कार नहीं लाएगी तो इस घर में नहीं रह सकती। मृतका ने जब कार लाने में असमर्थता जताई तो उक्त लोगों ने उसकी लड़की रम्मो को जबरन कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। जहरीला पदार्थ पीने से उसकी बेटी रम्मो की मौत हो गई। इस संबंध में दहेज हत्या की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया तथा चौकी धतीर प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने *आरोपी पति नवीन पुत्र जवाहर निवासी नंगला भीकू थाना गदपुरी जिला पलवल* को दिनांक 4 मई 2023 को गिरफ्तार करते हुए आरोपी आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
No Comment.