*अनबन के चलते पत्नी एवं भाई पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल*
Khabar Haq, Palwal
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लोकेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए सदर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र जाखड़ के अनुसार, पिंगोड़ गांव निवासी नीतू ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 14 वर्ष पूर्व नजफगढ़ दिल्ली निवासी दिनेश के साथ हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे 12 वर्षीय पुलकित व नौ वर्षीय जीविका है। आरोप है कि पिछले चार साल से उसका पति जुआ-सट्टा व नशा करने लगा। जिसके चलते वह जिस मकान में रहती थी उसे बेचकर फरीदाबाद में रहने लगे। आरोपी उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगा। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने डबुआ थाना फरीदाबाद में की हुई है और कई माह पति की प्रताडऩा से बचने के लिए वह माईके में रह रही है। 4 मई को उसकी छोटी बहन की शादी थी। शादी में उसका पति दिनेश मेरे परिवार की हत्या करने की नियत से आया और उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। पीडि़ता को बचाने के लिए जब उसका भाई मनोज व देवर चेतन आए तो उनपर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां भीड़ एकत्रित हो गए। भीड़ ने आरोपी के हाथ से चाकू छीन लिया और उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत नियम अनुसार मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज इस अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
No Comment.