Khabarhaq

एग्रीकल्चर वर्कशाप से लाखों रुपए की कीमत का सामान चोरी करने के दो आरोपियों पर कसा शिकंजा*

Advertisement

 

*अपराध जांच शाखा पलवल ने हथीन क्षेत्र अंतर्गत एग्रीकल्चर वर्कशाप से लाखों रुपए की कीमत का सामान चोरी करने के दो आरोपियों पर कसा शिकंजा*

*आरोपियों से चुराए गए सामान में से ट्रैक्टर ट्रॉली के 50 गुल्ला लोहा बरामद, बाकी सामान की बरामदगी हेतु लिए जाएंगे रिमांड पर*

Khabar Haq, Palwal 

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा चोरी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इन्हीं निर्देशों की पालना में अपराध जांच शाखा पलवल ने दो चोर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

 

अपराध जांच शाखा प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने बताया कि इलियास पुत्र खुर्शीद निवासी वार्ड न0 11 हथीन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने इन्डस्ट्रीज ऐरिया हथीन मे एग्रीकल्चर वर्कशाप खोल रखी है जो कि दिनांक 21.04.23 को उसकी वर्कशाप से रात के समय ताले तोड कर मशीन के 8 ठिये, 2 टन ट्रेक्टर के गुल्ले, 800 KG एकसल की कटिंग, 2 टन गुल्ले का काला माल, हेमर मशीन के औजार, 3 मोटर 5-HP, इनवर्टर बैट्री वा कोपर की तार हुक्के के फरसी पीतल, आदि सामान को अज्ञात चोर चौरी कर ले गए। जिस संबंध में हथीन थाना में मामला दर्ज किया गया तथा उनकी टीम में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों की पहचान गांव लखनाका निवासी नियामत एवं गांव घीघड़ाका निवासी शरीफ उर्फ काला के रूप में हुई है। आरोपियों से चुराए गए सामान में से ट्रैक्टर ट्रॉली के 50 गुल्ला लोहा बरामद किए गए हैं। बकाया चोरी के सामान की बरामदगी हेतु आरोपियों को पेश अदालत कर रिमांड पर हासिल किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website