*मिठाईयों व दूध की डेयरी की दुकानों पर, सीएम फ्लाईंग की रेड ,शहर में मचा हड़कम्प*
Khabar haq, Narwana
नरवाना में मिलावटी चीजो पर लगाम कसने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम ने उप निरीक्षक विजेंदर सिंह एवं खाद्यय आपूर्ति एवं ड्रग इंस्पेक्टर डॉ जोगिंद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर नरवाना में मिठाईयों व दूध की डेयरी की दुकानों पर रेड कर उनके सैम्पल भरे । फ्लाइंग की सूचना मिलते ही शहर में हडकम्प मच गया।
फूड एवं सेफ्टी विभाग के डॉ जोगिंदर ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि मिलावटी माल।बेचा जा रहा है जिसको लेकर आज 2 दुकानों के सेम्पल भरे गए है । उस दौरान सफाई की अव्यवस्था मिली है व एक दुकान के पास मौके पर लाइसेंस ही नही मिला । 500 किलो देसी घी,80 किलो क्रीम,250 लीटर दूध, रसगुल्ले के 12 सैम्पल लिए गए है जो लैब में भेजे जाएंगे ।
Author: Khabarhaq
Post Views: 487
No Comment.