सड़क हादसे में एक ही मौत, दूसरा घायल
खबर हक
पुनहाना
नगीना-होड़ल मार्ग पर गांव शाह चोखा के नजदीक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नूंह के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाष शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर पजिनों को सौंप दिया है।
पिनगवां थाने के जांच अधिकारी मूच चंद ने बताया कि पुन्हाना निवासी 32 वर्षीय रवि की मोहम्मदपुर तेड में ससुराल है। वह वीर सिंह के साथ अपनी ससुराल आया था। जब वे पिनगवां के रास्ते पुन्हाना जा रहे थे तो पिनगवां में मेला लग रहा था। दोनो मेला देखने पिनगवां में रूक गए। रात करीब 12 बजे रवि और वीर सिंह मोटरसाइकिल से पुन्हाना जा रहे थे। जब वे गांव शाह चोखा के नजदीक पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें रवि और बीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। रवि की मांडी खेडा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बीर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे नूंह के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
No Comment.