सड़क हादसे में एक युवक की मौत,
-हादसे से पहले सुनहेदा बॉर्डर पर अपने बहनोइ का इंतजार कर रहा था
फोटो-सुनहेड़ा बॉर्डर पर हादसे से पहले अपने बहनोइ का इंतजार करते हुए
यूनुस अलवी
पुन्हाना
पुन्हाना-जुरहेड़ा मार्च पर सुनहेड़ा राजस्थान बॉर्डर पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला कर जांच शुरू कर दी है वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना शुक्रवार देर रात की है।
जांच अधिकारी एएसआई टेकचंद ने बताया कि तावडू खंड के गांव पचगांवां निवासी रमजान ने षिकायत देकर बताया कि उसका छोटा भाई मुनषरीफ जो षुक्रवार को राजस्थान के जुरहेड़ा गांव के पास बहन से मिलने गया था। वह सुनहेड़ा की हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बहनोई का इंतजार कर रहा था। षुक्रवार देर रात अचानक किसी अज्ञात वाहन ने मुनषरीफ को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका कहना है कि उसका भाई थोड़ा मंद बुद्धि था।
जांच अधिकारी का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन और चालक की तलाष की जा रही है।
No Comment.