Khabarhaq

नूंह: भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने का सिलसिला जारी, आफताब को मिला समर्थन  • मेडिकल कॉलेज की बदहाली के खिलाफ देंगे धरना 

Advertisement

• नूंह: भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने का सिलसिला जारी, आफताब को मिला समर्थन
• मेडिकल कॉलेज की बदहाली के खिलाफ देंगे धरना
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह विधानसभा के ढेंकली गांव में सोमवार को भाजपा को जब जोरदार झटका लगा तब दर्जनों लोगों ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद की मौजूदगी में इन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। पीसीसी सदस्य महताब अहमद इस दौरान कांग्रेस नेता चौधरी आफताब अहमद के साथ मौजूद रहे।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोडों अभियान के अंतर्गत बीते 2 महीनों में सत्तारूढ गठबंधन को छोड़कर पांचवी बार कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग हुई हैं।
इन प्रमुख लोगों ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन:
डॉक्टर जान मोहम्मद कोतलका, अख्तर ठकेदार क्लींजर, दाऊद क्लींजर, अलीम कुरैशी ढेनकली, सहित कई लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार प्रदेश के ढाई करोड लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। मेवात में तो सरकार ने विकास की एक ईंट तक नहीं लगाई है बल्कि इलाके के साथ सौतैला व्यवहार किया है। मेवात की आवाम भाजपा पार्टी और उनके नेताओं की असलियत समझ आ गई है। झूठ व नफरत की राजनीति को ठुकरा कर लोग मोहब्बत व भाइचारे की राजनीति को स्वीकार कर रहे हैं। हरियाणा सहित नूंह में लगातार राहुल गांधी सहित चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान के नेतृत्व में लोग कांग्रेस पार्टी से जुड रहे हैं।
स्थानीय लोगों की समस्याओं को विधायक आफताब अहमद ने सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निदान के लिए कहा। शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड की दुर्दशा पर आफताब अहमद ने घोषणा की कि अगर हालत सही नहीं हुए तो आगामी 12 तारीख को मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन देंगे जो ऐतिहासिक होगा। सरकार मेवात की स्वास्थ्य सेवाओं को तवज्जो नहीं दे रही है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, मेवात कैनाल, रेल परियोजना, एम डी यू रीजनल सेंटर जैसे कामों को भाजपा जजपा ने रोक दिया है। जबकि कांग्रेस ने नूंह को जिला बनाने से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज,  मेडिकल कॉलेज, महिला कालेज, स्कूल, आईटीआई,  बहु तकनीकी संस्थान,  मौलाना आजाद विश्व विद्यालय का सैटेलाइट कैम्पस, राजीव गांधी पेयजल योजना, सडकों का जाल, लघु सचिवालय, पुलिस लाइन, बिजली घर, बस अड्डे सहित काफी कुछ दिया था लेकिन भाजपा जजपा ने उस विकास को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि चिलावली स्कूल कांग्रेस सरकार की उनकी देन है लेकिन अब भाजपा जजपा सरकार उसे शुरू नहीं कर रही है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज अन्नदाता किसान कभी खुद पिट रहा है तो कभी उसकी फसल पिट रही है। सरपंचों पर भी प्रदेश सरकार ने खूब लाठियां बरसाई थी। कर्मचारी सडकों पर सरकारी लाठियां खा रहे थे, छात्र बेरोजगारी से त्रस्त हैं आए दिन नौकरी के पर्चे लीक हो रहे हैं, घरेलू महिलाएं महंगाई से बेहाल हैं। कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण नीतियों से त्रस्त नहीं हुआ हो। इसलिए लोग अब भाजपा जजपा सरकार को विदा करने का मन चुके हैं और आए दिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जो लोग उनके नेतृत्व में विश्वास जताकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनका पूरा सम्मान उन्हें मिलेगा और वो एक परिवार की तरह उनके विकास व उत्थान के लिए कार्य करेंगे।
इस दौरान पीसीसी पीसीसी सदस्य शरीफ अड़बर, अहमद चेयरमैन, हाजी शमसू रेहना, हाजी शहाबू,  नूर मोहम्मद सरपंच, निसार सरपंच , बिक्की सरपंच, शेरू सरपंच , पहलू, जमील सरपंच, शाहाबू सरपंच, हाजी उम्मरदिन, शेर मोहम्मद, इशाक  निक्कड़ , आस मोहम्मद, उस्मान, खिच्चु, इस्ताक, बिजेंद्र , साहून, यूसुफ, अल्ताफ़ डीके, शमीम, हाकम, जयसिंहपुर सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website