गुरूग्राम मसला पर विधायक आफ़ताब और सीएम मनोहर हुए आमने सामने
ख़बरहक़
Chandigarh
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र:– गुड़गांव में जुमा के प्रकरण पर MLA Ch. Aftab Ahmed और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच तीखी नोंक झोंक हुई।*
*चौधरी साहब गुड़गांव नमाज प्रकरण पर विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और गुड़गांव में जिस तरह से शरारती तत्व ‘नमाज’ में लगातार व्यवधान डाला गया व मुख्यमंत्री द्वारा गुड़गांव नमाज प्रकरण पर दिया गया बयान पर भी चौधरी साहब ने मुख्यमंत्री को कड़ी फटकार लगाई।*
*चौधरी साहब ने सरकार से गुड़गांव में वक़्फ़ की जमीनों को खाली कराने की मांग तो मुख्यमंत्री ने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए कहा कि वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों की जानकारी दे दीजिए।*
*आप समझ सकते है,, कि एक मुख्यमंत्री यह बोल रहा है कि हमें जगह बताओ, क्या ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार है जिसे एक विभाग की जमीनों की भी जानकारी ना हो?*
*उप नेता विपक्ष एंव विधायक नूह चौ० आफ़ताब अहमद जी गुड़गांव नमाज प्रकरण पर लगातार संघर्ष किया और आज विधानसभा में सरकार का चेहरा बेनकाब कर दिया है।*
No Comment.