दिव्यांगजनों का उत्थान के लिए कार्य करना हम सबकी जिम्मेदारी है : राजकुमार मक्कड़
यूनुस अलवी
नूंह। 20 मई :
इंडरी खंड के गांव कंवरसीका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रूप वीके जैन फाउंडेशन और कैरितास इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के लिए समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आयुक्त दिव्यांगजन हरियाणा राजकुमार मक्कड़ जी ने शिरकत की। संस्था एवं दिव्यांगजन एवं ग्रामीणों द्वारा आयुक्त का फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया दिव्यांगजनों द्वारा इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि राजकुमार मक्कड़ द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान
दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दिव्यांगजन सशक्त हो रहा है और सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का हिस्सा बन रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न अधिकारों के बारे में चर्चा की है जैसे कि दिव्यांगजनों की नौकरी के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण और सरकारी विकास योजनाओं में 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके माध्यम से कई कंपनियों के साथ दिव्यांगजनों के रोजगार के लेकर प्रस्ताव पास किए गए हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा उद्घाटन पत्र को प्रस्तुत करके किया गया। दिव्यांगजनों के लिए इस कार्यक्रम के तहत सभी कार्यक्रम के गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य,आजीविका, सामाजिक एवं सशक्तिकरण पर काम किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए गौरव जैन डायरेक्टर रूप आटोमोटिव एवं ट्रस्टी रूप वीके जैन फाउंडेशन ने अभी दिव्यांगजनों और अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया और दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें बहुत प्रशंसा हो रही है दिव्यांगजनों को लेकर यह उनका दूसरा कार्यक्रम है और भविष्य में भी इसी प्रकार से दिव्यांगजनों के अधिकार एवं उनकी भागीदारी के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैरतास इंडिया सामाजिक संस्था के साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उनकी संस्था रूप वीके जैन फाउंडेशन के सीएसआर कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है। कैरितास इंडिया के प्रशासक फादर सुशील मोदी द्वारा रूप वीके जैन फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव जैन जी का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी संस्था पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कार्य करेगी उन्होंने जो विश्वास संस्था के ऊपर किया है उसको हमेशा कायम रखा जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रूप आटोमोटिव कंपनी से अरविंद चौरसिया, महाप्रबंधक रूप आटोमोटिव्स लि., प्रवीण भारद्वाज, मैनेजर रूप ऑटोमोटिव्स, जिला रेडक्रॉस सचिव वाजिद अली, डीईओ परमजीत चहल, डॉ राकेश चावला, तहसीलदार तरुण कुमार, डिप्टी डीईओ सरोज दहिया, डॉक्टर सुभाष भारद्वाज सलाहकार दिव्यांगजन बोर्ड हरियाणा, शौकीन कोटला सदस्य पीडब्ल्यूडी कमेटी नूंह, गांव के मौजूदा सरपंच पहलू प्रधान, मीना ठाकुर समाज सेविका, मुकेश देशवाल डीएसडब्ल्यू ऑफिस। कैरितास इंडिया के परियोजना विस्तार सहयोगी राजकुमार एवं सभी टीम सदस्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी दी। परियोजना विस्तार सहयोगी राजकुमार जी ने सभी को कार्यक्रम को सफल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के अध्यापक एवं मुख्य अध्यापिका सपना गांधी का धन्यवाद किया।
No Comment.