Khabarhaq

जिला में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुरू होगा : डीसी प्रशांत पंवार

Advertisement

जिला में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुरू होगा : डीसी प्रशांत पंवार

जीरो से पांच वर्ष तक के तीन लाख 7 हजार 160 बच्चों को दी जाएगी पोलियो रोधी दवा

पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स अधिकारियों की बैठक आयोजित

यूनुस अलवी 
नूंह, 20 मई :

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से शुुरू होकर 30 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले में जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के लगभग तीन लाख 7 हजार 160 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समवंय के साथ कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाएं।
उपायुक्त प्रशांत पंवार शनिवार को लघु सचिवालय में तीन दिवसीय उपराष्ट्रिय पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां 27 मई तक पूरी होनी चाहिए ताकि तीन दिवसीय अभियान को सफलतापूर्वक चलाया जा सके। इस बीच सिविल सर्जन डा. सर्वजीत सिंह ने टीकाकरण अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी।


उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमजन का आह्वान किया कि सभी यह सुनिश्चित करें की इस अभियान में कोई भी बच्चा पोलियो रोधी खुराक पीने से वंचित न रहे। उपायुक्त ने ईंट भों व स्लम एरिया में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन स्थानों पर मौजूद श्रमिकों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,विकास एवं पंचायत,परिवहन,बिजली,खादय एवं आपूर्ति और श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान के चलते जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में डब्ल्यूएचओ से डा. संजीव तंवर ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 28 मई को विभाग की टीमों द्वारा निर्धारित पोलियो बूथों पर तथा 29 व 30 मई को घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 2011 से अब तक कोई भी पल्स पोलियो का कोई केस नही आया है। पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में तीन लाख 7 हजार 160 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1076 स्थाई बूथ, मोबाइल टीमें, और ट्रांजिट टीमें बनाई गई है। अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जिले के उपमंडल स्तर के सब अधिकारियों को सहयोग करने में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर- झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव, उप सिविल सर्जन डा. आशीष, सीडीपीओ मीरा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : 1 उपायुक्त प्रशांत पंवार पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website