Khabarhaq

डालसा की सीजेएम कविता यादव ने बालग्रह का किया दौरा ओर जाना बच्चों का हाल

Advertisement

डालसा की सीजेएम कविता यादव ने बालग्रह का किया दौरा ओर जाना बच्चों का हाल

यूनुस अलवी 

नूंह 22 मई :

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण नूंह के सचिव एवं सीजेएम कविता यादव ने नूह जिले के दो बालग्रहों का दौरा किया। बालग्रहों की विजिट के दौरान उन्होंने यहां बच्चों का रहन-सहन, खाने-पीने के प्रबंध, सफाई व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान बालग्रहों के प्रमुखों ने उन्हें बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। सीजेएम कविता यादव ने कहा कि नूंह जिले में दो बालग्रह तावडू ब्लॉक में स्थित हैं। उन्होंने तावडू के घुसबेठी गांव स्थित दीपालय बालग्रह का दौरा किया। यहां उन्होंने बच्चों के बेडरूम, प्लेग्राउंड तथा किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने बालग्रह के किचन स्टाफ से कहा कि खाना बनाने में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने इंचार्ज से कहा की एंड क्रॉफ्ट जैसी एक्टिविटी करानी चाहिए। बडे बच्चों को कोई प्रफोशनल ट्रेनिंग भी दिला सकते हैं।


उन्होंने भंगोह स्थित पीसीआई बालग्रह का भी दौरा किया। दोनो बालग्रह के इंचार्ज से उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए। बच्चों के खाने व पीने में इम्यूनिटी बढाने वाले पदार्थों की अधिकता बढाने के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने बालग्रह के बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना।
फोटो कैप्शन : सीजेएम कविता यादव दीपालय बालग्रह का औचक निरीक्षण करती हुई।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website