– मीटिंग लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
– सीएचसी व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया निरीक्षण
Younus Alvi
नूंह , 23 मई : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय तावड़ू में पहुंचे,जहां उन्होंने जिला और उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय में सभी कक्षों का निरीक्षण करने के साथ साथ कर्मचारियों से भी रूबरू रूबरू हुए। इस दौरान उन्हें सरकारी दिशा निर्देश और उचित समय सीमा के अंतर्गत आमजन के कार्य निपटाने संबंधी निर्देश दिए। इसके बाद जिला उपायुक्त तावडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने कोविड- मरीजों की सुविधा के लिए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके साथ साथ अस्पताल स्टाफ व गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधाओं संबंधी जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त प्रशांत पंवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि तावडू में विभिन्न अधिकारियों के साथ एक साथ बैठक कर अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों के अनुसार जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर तावडू उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी नवनीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत सिंसिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता आबिद, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह कनिष्ठ अभियंता आवेश कुमार, प्रवर चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र सोलंकी, मार्केट कमेटी सचिव मोहन जोयल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कर्मवीर यादव सहित आदि जिला एवं उपमंडल स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : उपायुक्त प्रशांत पंवार उपमंडल स्तर पर चल सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए।
No Comment.