Khabarhaq

किरंज इंडरी मार्ग के लिए अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे आफताब अहमद, जल्द समाधान की उम्मीद 

Advertisement

किरंज इंडरी मार्ग के लिए अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे आफताब अहमद, जल्द समाधान की उम्मीद 

यूनुस अलवी।

मेवात

नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को पीडब्लूडी बी एंड आर के एक्सईएन शमशेर सिंह, एनएचएआई प्रबंधक कमलकांत व हेमंत पाठक अन्य अधिकारियों संग इंडरी से किरंज के लिए बाधित हुए सड़क मार्ग का सरपंच सहित दर्जनों गणमान्य लोगों संग दौरा किया।

 

बता दें कि मुंबई दिल्ली एक्स्प्रेस वे पर इंडरी किरंज के समीप फरीदाबाद के लिए बनाए गए एक्स्प्रेस वे पर किरंज के पास एनएचएआई अधिकारियों की लापरवाही के कारण आउटलेट नहीं दिया गया जबकि इसका प्रावधान मौजूद था। जिससे स्थानीय पंचायत किरंज मेव, किरंज जाटान के लोगों को बेहद परेशानी हो रही थी।

 

इसके अलावा दोनों गांवों को जाने वाली वैकल्पिक सड़क भी नहीं बनाई गई है जिससे परेशानी और बढ गई थी।

 

दोनों पंचायतों के सरपंच भीम कटारिया, लियाकत सरपंच विधायक आफताब अहमद से मिले और समाधान की गुहार लगाई तो स्थानीय विधायक खुद अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से कहा कि

एनएचएआई से लापरवाही हुई है, इसे सुधारा जाए और आउटलेट कट दिया जाए जिसके लिए किसानों से सहमती से बातचीत कर समाधान किया जाए और जो वैकल्पिक सड़क जिसका लगभग 500 मीटर का कार्य लंबित है उसे पूरा किया जाए इससे ग्रामीणों को दिक्कत पेश आ रही है। इसे तुरंत संज्ञान लेकर सही किया जाए। अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि वैकल्पिक सड़क निर्माण तुरंत शुरू किया जाएगा और आउटलेट कट पर भी काम किया जाएगा।

 

आफताब अहमद ने बताया कि इससे पहले भी इस मामले को उपरोक्त स्तर पर उठाया गया था लेकिन इस बार उम्मीद है कि एनएचएआई अपनी गलती व लापरवाही को सुधार कर ठीक करेगा।

 

 

इस दौरान पीडब्लूडी बी एंड आर विभाग ने सूची एनएचएआई को सौंप दी है और ये तय हुआ कि किसानों से बातचीत करके व सहमति से जमीन अधिग्रहण करके ये सडक पूरी की जाएगी और ये काम प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। दोनों गांवों के सरपंच व स्थानीय विधायक को मजबूत आश्वासन देते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों ने कहा कि सडक को बिना विलंब पूरा करने की जल्द से जल्द शुरुआत होगी।

 

इस दौरान वहां मौजूद पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, स्थानीय लोगों की परेशानी का निराकरण तत्काल किया जाए। इसके लिए विधायक आफताब अहमद प्रयासरत हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website