मेव मुस्लिम समाज के पहले आईएएस इम्तियाज खान
—
CAG नई दिल्ली से रिटायर्ड सीनियर ऑडिट ऑफिसर नजर शाह ने बताया कि मेव समुदाय के पहले आईएएस मरहूम इम्तियाज अहमद खान थे, जिन्होंने 1968 या 1970 में आईएएस पास किया था। वह आगरा से थे और उनके पिता उस समय आगरा शहर के अध्यक्ष थे। उन्होंने सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी की बेटी से शादी की थी। श्री बर्नी हरियाणा सहित कई राज्यों के राज्यपाल और अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष रहे। श्री बर्नी का 90 साल की आयु में 2014 में इंतकाल हो गया था। सितंबर 1999 के दौरान श्री इम्तियाज खान Delhi Municipal Council (NDMC) के अध्यक्ष बने। संसद भवन के पास एक सड़क का नाम उनके सम्मान में रखा गया था। मिस्टर इम्तियाज खान की बेटी की शादी खाईका निवासी रॉकेट इब्राहिम के बेटे से हुई है जो जामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। नजर शाह ने बताया की श्री इम्तियाज गृह मंत्रालय में नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में उप सचिव के रूप में कार्यरत थे, जब मैं उसी मंत्रालय में गृह मंत्री के निजी अनुभाग में था (ज्ञानी जैल सिंह उस समय गृह मंत्री थे)।
*रिपोर्ट यूनुस अल्वी*
No Comment.