*मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी के उद्घघोषित आरोपियों द्वारा अवेध तरीके से अर्जित की गई अवैध कमाई करने वालों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
ऐसे ही एक आरोपी द्वारा करीब 200 वर्ग गज जमीन पर बनाए गए मकान व झोपडी को पलवल पुलिस और जिला प्रशासन ने किया तहस नहस कर कड़ा संदेश दिया है।
यूनुस अलवी
पलवल
डीएसपी हथीन हरदीप सिंह हुड्डा ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश पर संगीन अपराधों में आदतन अपराधी, एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को पलवल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी, मारपीट तथा दो PO मामलों में आरोपी मुबारक पुत्र अम्मी खान निवासी ग्राम बाबूपुर थाना हथीन जिला पलवल द्वारा अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके गांव की पंचायती जमीन पर करीब 200 वर्ग गज जगह पर मकान, झोपडी और भूसे के अतिक्रमन को ध्वस्त किया है। आरोपी मुबारिक के खिलाफ
काफी मामले दर्ज है आरोपी काफी समय से फरार है अदालत के आदेश पर आरोपी द्वारा अर्जित की गई अवैध कमाई पर बिलडोजर चलाया गया।
उन्होंने बताया की तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट परविंदर BDPO पृथला, डीएसपी हथीन हरदीप सिंह हुड्डा , एसएचओ बहीन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह , थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ,उटावड थाना प्रभारी उप निरीक्षक टेक सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुशीला देवी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।
No Comment.