बड़ा भाई और मां नाबालिग की जबरन करा रहे थे शादी, पिता ने पुलिस को सूचना देकर रूकवाई
: रविवार को राजस्थान जानी थी बारात
: महिला सरंक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची
चित्र परिचय : घीड़ा गांव में शादी को रूकवाते हुए महिला सरंक्षण एंव बाल विवाह निषेध के अधिकारी।
यूनुस अलवी:
उपमंडल के गांव घीड़ा में बड़ा भाई व मां नाबालिग युवक की जबरन शादी करा रहे थे। जिसके विरोध में पिता ने आकर पुलिस व महिला सरंक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी को सूचना देकर शादी रूकवा दी। रविवार को राजस्थान के एक गांव में बारात जानी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घीड़ा गांव में एक नाबालिग की शादी हो रही थी। जिसको रूकवाने के लिए इसकी सूचना पिता ने महिला सरंक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस को दी। सूचना पाकर महिला सरंक्षण एंव बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची। जहां पर युवक के आयु से संबंधित कागजात चैक किए तो युवक की उम्र 19 वर्ष पाई गई। जिसके बाद शादी को रूकवाने के साथ ही स्वजनों से शादी ना करने का हलफनामा लिया गया और शादी करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। युवक की बारात रविवार को राजस्थान के गांव तिजारा जानी थी।
No Comment.