डिजिटल एंड लाइफ स्किल अवेयरनेस के छात्रों को वितरित किए गए सर्टिफिकेट..
यूनुस अलवी मेवात
नूंह जिला के ग्राम पंचायत इंद्री, फिरोजपुर नमक और उजीना के सरकारी स्कूल में सहगल फाउंडेशन के द्वारा तारुणी के सहयोग से डिजिटल लिटरेसी सेंटर चलाया गया। जिसमें 174 छात्राओ ने अपना नामांकन करवाया । यह कार्यक्रम 6 महीने चलाया गया ,इसमें बच्चों का प्री टेस्ट और 6 महीने बाद पोस्ट टेस्ट लिया गया, 6 महीना पूरे होने के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओ को कंप्यूटर , जीवन कोशल शिक्षा , इंटरनेट और सरकारी योजनाओ के बारे में विस्तार के बताना। यह प्रोग्राम अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक चलाया गया। शनिवार को सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए गए। इस कोर्स के माध्यम से छात्राए को कंप्यूटर पर अपना और अपने परिवार का और समुदाय के लिए ऑनलाइन रिजल्ट देखना , आधार कार्ड डाउनलोड करना , टिकट बुक करना , पेन कार्ड अप्लाई करना और इंटरनेट संबंधित जानकारी प्रदान की और इसके साथ सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अब छात्राए इन सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक इनकी पूरी जानकारी देते हैं और ग्राम वासियों को उनका लाभ दिलवाते है। ये छात्रा अब कंप्यूटर पर अपना काम खुद करती हैं सर्टिफिकेट वितरण समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री और उजीना से प्रिंसिपल कविता,अध्यापक महेश , सुरेंद्र ,जीतराम , मोहम्मद आजाद , नजमा , महेश और संजय सहित सहगल फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ और ग्राम पंचायत उजीना ने सहगल फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
No Comment.