*अपराध जांच शाखा होडल ने बंचारी गांव निवासी एक नाबालिग लडक़े को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
यूनुस अलवी
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए होडल सीआईए पुलिस ने एक आरोपी को आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, बंचारी गांव निवासी देवी सिंह ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि तीन जनवरी,2023 को उसका 16 वर्षीय बेटा यश सौरोत गांव में ही स्थित स्टेडियम में बॉलीवाल खेलने के लिए गया था। उसी दौरान स्टेडियम में गांव के ही निवासी बादल ने उसके साथ मारपीट कर दी। शिकायत में कहा है कि जब यश सौरोत ने इस मामले की शिकायत आरोपी बादल के बड़े भाई अनिल व उसकी मां सुरेश से की तो उल्टा उन्होंने भी यश को ही जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। जिसके बाद उसके बेटे ने इस मामले की जानकारी उन्हें दी और बताया कि आरोपी उसे जान से मार देंगे। जिसको लेकर वह भयभीत था। शिकायत में बताया कि जब उसकी पत्नी बाहर से घर लौटी तो उसने देखा की 16 वर्षीय उसके बेटे यश ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाई हुई थी और शव लटका हुआ था। पीडि़त का कहना है कि उसके बेटे ने आरोपियों की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन मां-बेटों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की ।
आगे प्रभारी सीआईए ने बताया कि मामले में जांच इकाई सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में वारदात में शामिल आरोपी को गत दिनांक 27 मई 2023 को गिरफ्तार किया है। *आरोपी की पहचान देवदत्त उर्फ़ बादल पुत्र सुंदर निवासी बंचारी गांव मुंडकटी थाना जिला पलवल के रूप में हुई है* आरोपी को पेश अदालत किया जाएगा। मामले फरार आरोपी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे
No Comment.