Khabarhaq

माण्डीखेडा स्थित मीट फैक्ट्री अल नवेद एग्रो फुड इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लि0 के खिलाफ सरपंच ने राज्यपाल से की लिखित शिकायत

Advertisement

माण्डीखेडा स्थित मीट फैक्ट्री अल नवेद एग्रो फुड इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लि0 के खिलाफ सरपंच ने राज्यपाल से की लिखित शिकायत

• मांडी खेड़ा के सरपंच ने राजपाल से मीट फेक्ट्री की शिकायत

• सरपंच का आरोप उनकी पंचायत से मीट फेक्ट्री खोलने का नही लिया सहमति पत्र

 

फोटो – गांव मांडीखेड़ा की महिला सरपंच का पति राज्यपाल को शिकायत देते हुए

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात 

नूंह जिला के खंड नगीना के गांव मांडीखेड़ा में चल रही मीट फेक्ट्री पर कई आरोप लगाते हुए राजपाल को गांव मांडीखेड़ा की महिला सरपंच का पति भुट्टू ने राज्यपाल को लिखित शिकायत देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

 

गांव मांडीखेड़ा की महिला सरपंच जीनत

ने हरियाणा के राज्यपाल को दी शिकायत में आरोप लगाया की माण्डीखेडा ग्राम पंचायत की जमीन में एक मीट फैक्ट्री अल नवेद एग्रो फुड इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लि0, खुली हुई है। जो कि फर्जी कागजातों और लाईसेंस के आधार पर संचालित की जा रही है। इस फैक्ट्री के पास उनकी ग्राम पंचायत का कोई सहमति पत्र नहीं है। बिना सहमती पत्र के यह फैक्ट्री संचालित की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया की अल नवेद एग्रो फुड इन्डस्ट्रीज मीट फेक्ट्री द्वारा सार्वजनिक पशुओं के पीने के पानी के जोहड में फैक्ट्री का सारा खून व गन्दगी उसमें डाल रहे है, जिसकी वजह से पशुओं की मृत्यु हो रही है और उनका दूध पीकर व्यक्ति भी बिमार हो रहे हैं।

सरपंच ने आरोप लगाया की फैक्ट्री के संचालको के द्वारा इसी तालाब में बिना अनुमति के चोरी से गैर कानूनी ढंग से बोर लगा लिया है।

सरपंच ने आरोप लगाया की मीट फैक्ट्री के द्वारा पूरे जंगल में मरे पशुओं की हड्डीयाँ व शरीर के अन्य खराब अंगों को किसानों के खेतों में फेंक दिया जाता है जिसकी वजह से पूरे गांव में गन्दगी फैल रही है जिसकी वजह से लोग बिमार हो रहे हैं ।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की मीट फैक्ट्री द्वारा सरकार की हिदायतों का पूर्ण रूप से उलंघन किया जा रहा है। अल नवेद एग्रो फुड इन्डस्ट्रीज प्राईवेट लि० फेक्ट्री के लाईसेंस के कागजों की जांच कराई जाये, तथा इसके द्वारा की जा रही अनियमिताओं के कारण इसके लाईसेंस को रदद करके फैक्ट्री को बन्द किया जाये।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website