• पलवल और होडल पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
• 4 तस्करों को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। एक देशी काबाईन व 22 देशी कट्टा बरामद
यूनुस अलवी
पलवल/हरियाणा
अपराध शाखा पलवल और होडल टीम ने अवैध हथियार तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए 4 तस्करों को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी काबाईन, 22 देशी कट्टा सहित
2 दर्जन से अधिक अवैध हथियार किए है साथ ही पुलिस ने 14 कारतूस भी बरामद कर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में हथियार तस्करी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने जहां कई मोटरसाइकल बरामद की है वही चार आरोपियों की गिरफतार कर उनको पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।
पलवल की एडिशनल एस०पी० जसलीन कौर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास की टीम में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुशल
कुमार की टीम ने क्राइम जांच के दौरान डिस्कवर मोटरसाइकल पर सवार दो आरोपियों को रहीमपुर नाका पर रोकना चाह लेकिन आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस पार्टी ने दोनों को मोटरसाइकिल सहित काबू किया। काबू किए गए प्रवेश पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी बाजोता थाना टप्पल जिला अलीगढ एंव विराट उर्फ विष्णु पुत्र रामपाल निवासी निगुना सुगना थाना टप्पल जिला अलीगढ़ की तलाशी के दौरान दोनो से तीन-तीन देशी सहित 6 अवैध कट्टे और 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुये। पुलिस ने अवैध हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना चांदहट में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
दोनो आरोपीयों को अदालत से 3 दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान यानी 13 जून को नेटवर्क में शामिल एंव मुख्य आरोपी विपिन उर्फ कोटे पुत्र बच्चू सिंह निवासी बसोली थाना गोंडा जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने कबूला हे की वे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई करते थे। आरोपियों की निशान देही पर एक देशी काबाईन, 11 कटटा एंव 10 कारतूस बरामद हुये हैं।
वही एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने बताया कि दूसरी बड़ी कार्रवाई होडल सीआईए प्रभारी अनिल कुमार की टीम
ने की है। उनकी टीम में तैनात हवलदार रिंकू ने 13 जून को पुन्हाना मोड़ पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकल सवार
जिला भरतपुर (राजस्थान) के गांव सोमका निवासी ईमरान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद बैग से पांच देशी कट्टा किए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया है जिससे तफ्तीश की जा रही है।
No Comment.